पाकिस्तान ने ईरान पर एयरस्ट्राइक से पहले अमेरिका से ली थी सलाह? US ने दिया ये जवाब

हाल ही में ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले कर दिए थे. ईरान को ये शक था कि उसका पुराना दुश्मन सऊदी अरब पाकिस्तान की सीमा से उस पर हमला करने वाले आतंकी संगठन जैश-अल-अदल आतंकी गुट को शह दे रहा है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

ईरान के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद से दोनों देशों के बीच सियासत गरमा गई है. ईरान की इस कार्रवाई से भड़के पाकिस्तान ने ईरान पर भी जवाबी हमले किए. लेकिन इस तनाव के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान ने ईरान पर हवाई हमले से पहले अमेरिका से चर्चा की थी? 

इस बीच ईरान और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच अमेरिका की एंट्री से माहौल गरमा गया है. ऐसे में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से जब ये पूछा गया कि क्या अमेरिका और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की राजनयिक बातचीत हुई है. या फिर पाकिस्तान की तरफ से ईरान के हमले के जवाब को लेकर किसी तरह के सुझाव मांगे गए थे.

Advertisement

इस पर मैथ्यू मिलर ने कहा कि ऐसी कोई विशेष बातचीत नहीं हुई थी. मिलर से जब ये पूछा गया कि क्या अमेरिका मिडिल ईस्ट संकट को खत्म करने के लिए किसी तरह की बातचीत में शामिल हो सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर बात नहीं करना चाहता कि क्या हो सकता है या क्या नहीं हो सकता. अमेरिका हमेशा मिडिल ईस्ट में शांति और सुरक्षा बनाए रखना चाहता है. 

ये भी पढ़ें: 'आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई को समझते हैं', पाकिस्तान में ईरान के मिसाइल अटैक पर भारत का बयान - India reaction on Iran missile airstrike in Pakistan Jaish ul Adl NTC - AajTak

ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव से नुकसान होगा

मिलर ने कहा कि सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से मिडिल ईस्ट फिलहाल तनाव के दौर से गुजर रहा है. यमन के हूती विद्रोही लाल सागर में जहाजों को निशाना बना रहे हैं . हिजबुल्लाह और इजरायल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं और अब ईरान और पाकिस्तान भी इसमें कूद गए हैं.

Advertisement

ईरान और पाकिस्तान संघर्ष पर अमेरिका के रुख के बारे मे पूछने पर मैथ्यू मिलर ने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ता है तो ये किसी के भी हित में नहीं होगा. अमेरिका विदेशी जमीं पर अपने लोगों की रक्षा करना जारी रखेगा. 

ईरान के हूती विद्रोहियों के समर्थन की वजह से अमेरिका का उसके साथ तनाव बना हुआ है. हूती विद्रोही लगातार लाल सागर में व्यावसायिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि हम इन हमलों की निंदा करते हैं. हमने ईरान को बीते कुछ दिनों में उसके पड़ोसी देशों की संप्रभु सीमाओं का उल्लंघन करते देखा है. एक तरफ, ईरान मिडिल ईस्ट में आतंकवाद की फंडिंग का सबसे बड़ा स्रोत है. दूसरी तरफ, उनका दावा है कि वे आतंकवाद से निपटने के लिए ये कार्रवाई कर रहे हैं. 

बता दें कि बीती मंगलवार रात ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले कर दिए थे. ईरान को ये शक था कि उसका पुराना दुश्मन सऊदी अरब पाकिस्तान की सीमा से उस पर हमला करने वाले आतंकी संगठन जैश-अल-अदल आतंकी गुट को शह दे रहा है. 

इस संबंध में ईरान के विदेश मंत्री ने कहा था कि हमारे मिसाइल और ड्रोन हमले से पाकिस्तान में किसी भी नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया. पाकिस्तान में जैश अल-अद्ल नाम का एक ईरानी आतंकी संगठन है. इन आतंकियों ने पाकिस्तान के सिस्तान-बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में पनाह ली है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान में कई अधिकारियों से बात की है. इन आतंकियों ने ईरान में हमारे खिलाफ कुछ ऑपरेशन किए. हमारे सुरक्षाकर्मियों को मार गिराया. हमने उसी के अनुरूप इन पर कार्रवाई की है. हमने पाकिस्तान की जमीं पर सिर्फ ईरान के आतंकियों पर हमला किया है. 

उन्होंने कहा कि मैंने पाकिस्तान के हमारे विदेश मंत्री से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि हम पाकिस्तान का सम्मान करते हैं, उनकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हैं. लेकिन हम हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते. हमारी कुछ आपत्तियां थीं. हमने जो भी किया, वह पाकिस्तान और इराक की सुरक्षा के मद्देनजर ही किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement