ईरान-अमेरिका ने न्यूक्लियर डील पर की पहली मुलाकात, ओमान में अगले सप्ताह फिर करेंगे बैठक

अमेरिका और ईरान के बीच हाई लेवल बातचीत ने न्यूक्लियर डील के समाधान की दिशा में सकारात्मक प्रगति की है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची की इस बैठक को व्हाइट हाउस ने 'एक कदम आगे' बताया है. ओमान के सहयोग से हुई इस बातचीत को दोनों पक्ष लाभकारी मानते हैं और आगे के बातचीत के लिए सहमत हैं.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

अमेरिका और ईरान के बीच हुई हाई लेवल बातचीत को व्हाइट हाउस ने न्यूक्लियर डील की समाधान की दिशा में "एक कदम आगे" बताया है. इस बातचीत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से उनके स्पेशल डिप्लोमैट स्टीव विटकॉफ और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची शामिल हुए थे. ट्रंप के दूत ने इस बातचीत को "सकारात्मक और रचनात्मक" बताया है.

Advertisement

अमेरिका ने न्यूक्लियर डील पर बातचीत के लिए स्पेस मुहैया कराने के लिए ओमान का धन्यवाद दिया है. बयान में कहा गया है, "चर्चाएं बहुत ही सकारात्मक और रचनात्मक रहीं और अमेरिका ओमान के सुल्तान को इस पहल के समर्थन के लिए गहराई से धन्यवाद देता है. विशेष दूत विटकॉफ ने डॉक्टर अराघची को यह बताया किया कि उनके पास राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश हैं कि हमारे दोनों राष्ट्रों के मतभेदों को संवाद और कूटनीति के माध्यम से हल किया जाए, अगर यह संभव हो."

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरान के करीब क्यों तैनात किया 'आसमान का भूत', मिडिल ईस्ट में बढ़ सकता है तनाव

अगले सप्ताह फिर होगी ईरान-अमेरिका की बात

व्हाइट हाउस ने कहा, "ये मुद्दे बहुत जटिल हैं, और विशेष दूत विटकॉफ का सीधा संवाद आज एक पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम हासिल करने की दिशा में एक कदम था. दोनों पक्षों ने अगले शनिवार को फिर से मिलने पर सहमति जताई."

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी मिलिट्री एक्शन की धमकी

गौरतलब है कि, ईरान और अमेरिका के बीच ये बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कूटनीति का रास्ता विफल रहता है तो फिर मिलिट्री एक्शन लिया जाएगा. इसके बाद ईरान की तरफ से बयान आया था कि बातचीत के लिए धमकी की जरूरत नहीं होती है और उनके पास बातचीत का स्पेस है. सुप्रीम लीडर ने बाद में कहा कि वे अमेरिका को बातचीत का एक मौका देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: 'परमाणु हमला कर देंगे...', ईरान को ट्रंप की धमकी के बाद खामेनेई के सलाहकार ने दिखाई आंखें

ईरान के विदेश मंत्री बातचीत पर क्या बोले?

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची, जिन्होंने ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के साथ मुलाकात की, उन्होंने ईरानी सरकारी टीवी को बताया, "मुझे लगता है कि हम वार्ता का आधार तय करने के बेहद करीब हैं, और अगर हम अगले सप्ताह इस आधार को निर्धारित कर सकते हैं, तो हम लंबे सफर में बहुत आगे बढ़ चुके होंगे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement