'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है...', पुर्तगाल में पाकिस्तानी प्रदर्शन का भारत ने कुछ ऐसे दिया जवाब

पुर्तगाल में भारतीय दूतावास ने भारतीय चांसरी भवन के पास पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा आयोजित एक प्रदर्शन को “कायराना और हताश भड़काव” करार देते हुए कड़ा जवाब दिया है. दूतावास ने इस प्रदर्शन का मुंहतोड़ जवाब “ऑपरेशन सिंदूर” के माध्यम से दिया.

Advertisement
भारतीय दूतावास ने यह तस्वीर एक्स पर पोस्ट की है. भारतीय दूतावास ने यह तस्वीर एक्स पर पोस्ट की है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

स्बन में स्थित भारतीय दूतावास के बाहर पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. दूतावास ने इस प्रदर्शन को "निराशाजनक उकसावे" करार देते हुए इसका जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दिया है.

यह जानकारी भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच X (पूर्व में ट्विटर) पर दी. इस पोस्ट में दिख रहा है कि दूतावास की बालकनी के ऊपर बैनर लगा है जिसमें लिखा है, 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.' 

Advertisement

दूतावास ने अपने बयान में कहा, "पुर्तगाल में भारतीय दूतावास ने हमारे चांसरी भवन के पास पाकिस्तान द्वारा आयोजित कायरतापूर्ण प्रदर्शन का 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से कड़ा जवाब दिया. हम पुर्तगाल सरकार और पुलिस अधिकारियों को दूतावास की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं."

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर, सैन्य टकराव और सीजफायर... आज पार्लियामेंट्री कमेटी को ब्रीफ करेंगे विदेश सचिव विक्रम मिसरी

भारत ने साफ कर दिया है कि वह इस तरह के उकसावों से डरने या झुकने वाला नहीं है. बयान में कहा गया, "हमारा संकल्प अडिग है और हम किसी भी तरह की आतंक समर्थित हरकतों का निर्णायक जवाब देंगे."

भारतीय दूतावासों के सामने विरोध कर रहे हैं पाकिस्तानी

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद दुनियाभर में बसे भारतीयों में आक्रोश है. लंदन, यूके में भारतीय समुदाय ने 2 मई को भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर पाकिस्तान और खालिस्तानी समर्थकों के विरुद्ध अपना विरोध जताया था.

Advertisement

उसी क्रम में, अप्रैल महीने में पाकिस्तानी उच्चायोग, लंदन के बाहर भी भारतीय समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किए थे, जिनमें पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा गला काटने का इशारा करने जैसी उकसाऊ हरकतें सामने आई थीं.

पुर्तगाल में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई सख्त प्रतिक्रिया इस बात का प्रमाण है कि भारत अब राजनयिक मोर्चे पर भी जवाबी रणनीति अपनाने से पीछे नहीं हटेगा. भारत ने स्पष्ट किया है कि उसकी संप्रभुता और राजनयिक प्रतिष्ठानों पर हमले या दबाव डालने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें: हल्दी घाटी में अभ्यास, CDS की स्ट्रैटेजी और बेहतरीन कॉर्डिनेशन... ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की Inside Story

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement