ऑपरेशन सिंदूर, सैन्य टकराव और सीजफायर... आज पार्लियामेंट्री कमेटी को ब्रीफ करेंगे विदेश सचिव विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी भारत-पाकिस्तान के हालिया सैन्य टकराव, ऑपरेशन सिंदूर, और दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए हुए समझौते पर संसदीय कमेटी को जानकारी देंगे. साथ ही सरकार ने आतंकवाद से निपटने के लिए सात सांसदों के डेलिगेशन को विदेश यात्रा भेजने का भी फैसला किया है, और उन प्रतिनिधिमंडल को भी विदेश सचिव द्वारा बाद में जानकारी दी जाएगी.

Advertisement
विदेश सचिव विक्रम मिसरी (Photo: PTI) विदेश सचिव विक्रम मिसरी (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:22 AM IST

विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोमवार को संसदीय कमेटी को भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य टकराव पर जानकारी देंगे. यह टकराव पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुआ था, जिसके जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी. इस ऑपरेशन का मकसद आतंकी और उनके ठिकानों को तबाह करना था.

दोनों देशों के बीच मई 10 को सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने का समझौता हुआ, जिससे तनाव में कमी आई. विक्रम मिसरी कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली कमेटी को सोमवार और मंगलवार को "भारत-पाकिस्तान के संबंधों में वर्तमान विदेशी नीति के विकास" पर विस्तार से अवगत कराएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हल्दी घाटी में अभ्यास, CDS की स्ट्रैटेजी और बेहतरीन कॉर्डिनेशन... ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की Inside Story

जल संसाधन समिति के सामने भी दी जाएगी ब्रीफिंग

वहीं, जल संसाधन समिति की भी मीटिंग होगी, जिसका नेतृत्व बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी कर रहे हैं. उन्हें विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी बाढ़ की स्थिति, नदी किनारों की सुरक्षा, मानसून में राहत उपाय और सीमा पार बहने वाली नदियों से जुड़ी समस्याओं पर ब्रीफिंग देंगे. इन दोनों बैठकों का मकसद सरकार की नीतियों और हाल के घटनाक्रम पर पारदर्शिता लाना है.

केंद्र सरकार का सात सांसदों का डेलिगेशन भेजना का प्लान

सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में आतंकवाद से सख्ती से निपटने की भारत की प्रतिबद्धता को वैश्विक नेताओं तक पहुंचाने के लिए 33 देशों की राजधानी में सभी पार्टी प्रतिनिधिमंडलों को भेजने का भी फैसला किया गया है. अलग-अलग देशों में सात सांसदों का प्रतिनिधिमंडल जाएगा और पाकिस्तान को आतंक के मसले पर बेनकाब करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार कर रही BJP', कमलनाथ के मीडिया सलाहकार का दावा

विदेश यात्रा पर जाने वाले 7 प्रतिनिधिमंडलों को संसद भवन में विदेश सचिव द्वारा दो चरणों में जानकारी दी जाएगी.

इस संबंध में पहली ब्रीफिंग - 20 मई को पहले चरण में इन प्रतिनिधिमंडलों के लिए होगी:

  • श्रीकांत शिंदे
  • कनिमोझी
  • संजय झा

इन तीनों प्रतिनिधिमंडलों की यात्रा 21-23 मई के बीच शुरू होगी.

दूसरा ब्रीफिंग सत्र - 23 मई को होगा:

  • सुप्रिया सुले
  • बैजयंत पांडा
  • रविशंकर प्रसाद
  • शशि थरूर

इन प्रतिनिधिमंडलों की यात्रा 23-25 ​​मई के बीच शुरू होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement