रूसी तेल पर सख्त हुआ अमेरिका, सऊदी अरब से बढ़ने लगी भारत की खरीद

रूसी तेल पर अमेरिकी प्रतिबंध कड़े हो गए हैं जिस कारण रूस से तेल की खरीद घट गई है. भारत अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पारंपरिक आपूर्तिकर्ताओं की तरफ मुड़ रहा है. सऊदी अरब से भारत की तेल खरीद बढ़ रही है.

Advertisement
भारत सऊदी अरब से तेल की खरीद बढ़ा रहा है (Photo- Reuters) भारत सऊदी अरब से तेल की खरीद बढ़ा रहा है (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

रूस से तेल खरीद दिसंबर के महीने में 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. रूसी तेल की पेमेंट में दिक्कत आ रही है जिस कारण भारतीय रिफाइनर चाहकर भी रूस से कच्चा तेल नहीं ले पा रहे हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए भारत ने सऊदी अरब से तेल की खरीद बढ़ा दी है. शिप ट्रैकिंग एजेंसियों के आंकड़ों से पता चला है कि भारत के लिए चले रूसी तेल वैरिएंट Sokol से भरे पांच कार्गो अपना रास्ता बदलकर दूसरे स्थानों के लिए जा रहे हैं.

Advertisement

समाचार एजेसी रॉयटर्स को सूत्रों ने पिछले महीने बताया था कि सोकोल तेल से भरे कार्गो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC.NS) ने मंगाए थे लेकिन पेमेंट दिक्कतों के कारण ओआईसी रूसी तेल नहीं ले पा रहा. इस कमी को पूरा करने के लिए आईओसी अब मध्य-पूर्व के सऊदी अरब जैसे पारंपरिक तेल आपूर्तिकर्ताओं से तेल खरीद बढ़ा रहा है.
 
भारत की शीर्ष सरकारी रिफाइनरी ओआईसी एकमात्र ऐसी सरकारी कंपनी है जो रूस की प्रमुख सरकारी तेल कंपनी रोसनेफ्ट से वार्षिक तेल समझौते करती है. ओआईसी रोसनेफ्ट से सोकोल सहित रूसी तेल के बाकी तेल वैरिएंट्स भी खरीदती है.

रूस से तेल खरीद घटा, सऊदी से बढ़ा

जहाजों की आवाजाही पर नजर रखने वाली ट्रैकिंग एजेंसियों वोर्टेक्स, केप्लर और एलएसईजी ने जो आंकड़े दिए हैं, उनके मुताबिक, दिसंबर में रूस से भारत के तेल आयात में 16% से 22% के बीच गिरावट आई है. वहीं, केप्लर और वोर्टेक्सा के आंकड़ों से पता चला है कि सऊदी से भारत के तेल आयात में लगभग 4% की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

एलएसईजी डेटा से पता चलता है कि दिसंबर में भारत का मासिक रूसी तेल आयात 22% घटकर 12.1 लाख मिलियन बैरल प्रति दिन रह गया. वहीं, केप्लर का कहना है कि यह गिरावट 16% हुई है और भारत ने दिसंबर में रूस से प्रतिदिन 13.9 लाख बैरल तेल खरीदा.

केप्लर के प्रमुख क्रूड विश्लेषक विक्टर कटोना कहते हैं, 'अभी ही यह कह देना कि भारत रूसी तेल सोकोल नहीं खरीदना चाहता, जल्दबाजी होगी.' 

इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि एनएस अंटार्कटिक, जगुआर और वोस्तोचन प्रॉस्पेक्ट जहाजों पर तीन नए सोकोल कार्गो भारत की तरफ बढ़ने वाले थे.

अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण पेमेंट में आ रही दिक्कत

अमेरिका के नेतृत्व में जी-7 देशों ने दिसंबर 2022 में रूसी तेल का एक प्राइस कैप तय कर दिया था जिसके मुताबिक, रूस 60 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर अपना तेल नहीं बेच सकता था. लेकिन यह प्राइस कैप ज्यादा प्रभावी नहीं दिखा और रूस ने प्राइस कैप से ऊपर अपना तेल बेचना शुरू कर दिया था जिसे देखते हुए पिछले साल नवंबर में अमेरिका ने प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया.

अमेरिका ने रूसी तेल ढोने वाले कुछ जहाजों पर प्रतिबंध लगा दिया कि इन जहाजों से आने वाले तेल को खरीददार 60 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर की कीमत पर नहीं खरीद सकते.

Advertisement

इस नए प्रतिबंध से पहले ही ओआईसी ने रूसी तेल के पांच कार्गो मंगाए थे. अफ्रामैक्स जहाज एनएस सेंचुरी, एनएस कमांडर, सखालिन आईलैंड, लिटीनी प्रॉस्पेक्ट और क्रिम्स्क और ओआईसी के लिए रूसी तेल सोकोल लेकर आ रहा Nellis स्ट्रेट ऑफ मलक्का की तरफ रवाना हो गया है.

एनएस सेंचुरी पर जो तेल आ रहा था, वो प्राइस कैप से अधिक कीमत का था. इस वजह से यह लंबे समय से कोलंबो तट के पास तैर रहा था. माना जा रहा है कि रूस के जिन कार्गो को भारत प्रतिबंधों के चलते नहीं खरीद पा रहा है, चीन उन्हें खरीद सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement