ईरान में विरोध का दायरा बढ़ता जा रहा, सरकार ने इंटरनेट, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप बैन कर दिए

ईरान में महसा अमिनी की मौत के बाद से विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिए लोगों के विरोध का दायरा और बढ़ता जा रहा है, इसी को देखते हुए वहां की सरकार ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं दुनियाभर के देश में महसा अमिनी की मौत को लेकर ईरान की आलोचना कर रहे हैं और उसकी मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है.

Advertisement
ईरान में सरकार के खिलाफ बढ़ता जा रहा लोगों का गुस्सा (फाइल फोटो) ईरान में सरकार के खिलाफ बढ़ता जा रहा लोगों का गुस्सा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • तेहरान,
  • 22 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:23 AM IST

ईरान में महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद से विरोध और उग्र होता जा रहा है. सुरक्षाबलों के बल प्रयोग से अब तक तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और करीब 220 लोग जख्मी हो गए हैं. उर्मिया, पिरानशहर और करमानशाह में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए तीन प्रदर्शनकारियों में एक महिला भी शामिल है.

रॉयटर्स के मुताबिक सरकार के खिलाफ विरोध बढ़ता देख ईरान में इंटरनेट प्रतिबंधित कर दिया गया है. इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को बैन कर दिया गया है.

Advertisement

वहीं UN समेत कई देशों ने ईरान के सुरक्षाबलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर बल के प्रयोग की निंदा की है. न्यूयॉर्क के ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो से पता चलता है कि अधिकारी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं और कुर्दिस्तान प्रांत में घातक बल का इस्तेमाल हुआ है.

न्यूयॉर्क में हो रहा अमिनी की हत्या का विरोध

ईरान में महसा अमिनी की हत्या के विरोध में न्यूयॉर्क सिटी में भी प्रदर्शन हो रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने सैकड़ों की संख्या में ईरान के लोगों ने प्रदर्शन किया. ईरानी राष्ट्रपति रायसी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

मसीह अलीनेजाद (पत्रकार और कार्यकर्ता) ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से महसा अमिनी के नाम पर हो रहे विरोध में ईरान के लोगों के साथ खड़े होने का आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट किया कि ईरान के लोग इतने हताश हैं कि उनका गुस्सा सड़कों पर फूट रहा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उनके समर्थन की जरूरत है.

Advertisement

महिलाओं के अधिकारों पर पश्चिम का दोहरा मापदंड

- अमिनी की मौत और विरोध के लेकर दुनियाभर में ईरान की आलोचना हो रही है. इसके बाद ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने बयान जारी कर कहा कि महिलाओं के अधिकारों पर पश्चिम का 'दोहरा मापदंड' है.

- रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने महसा अमिनी की मौत को शर्मनाक घटना बताया है. उन्होंने मौत की परिस्थितियों की ईमानदारी से जांच करने की मांग की है. वही यूरोपीय यूनियन के विदेश संबंधों की परिषद ने कहा,'महसा के साथ जो कुछ भी हुआ, वह अस्वीकार्य है. उसकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.'

- अमेरिका के विदेश मंत्री ने महसा की मौत पर ईरान की निंदा की है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने महसा की मौत के लिए जिम्मेदारी तय किए जाने की मांग की है. सीनेट और प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति ने ईरान में महिलाओं की स्थिति पर सवाल उठाए हैं. 

- जिनेवा में UN ने कहा कि मानवाधिकार उच्चायुक्त नादा अल-नशिफ ने अमिनी की मौत और विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ सुरक्षा बलों की हिंसक प्रतिक्रिया पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अमिनी की मौत की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए.  

Advertisement

हिजाब जला रहीं, बाल काट रहीं महिलाएं

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सारी राज्य में महिलाओं ने अलाव जलाकर अपने हिजाब को जलाकर लोगों में खुशी का इजहार कर रही हैं. वहीं कुछ महिलाएं कुछ महिलाएं अपने लंबे बालों को काट गुस्से का इजहार कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement