सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से अटैक, कीव तक पहुंची आंच, 13 मौतें... यूक्रेन पर रूस का बड़ा हवाई हमला

राजधानी कीव में 11 लोग घायल हुए, जबकि खमेलनित्सकी में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यह हमला शुक्रवार को हुए एक और बड़े ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल हमले के तुरंत बाद हुआ है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका की कमजोर प्रतिक्रिया की आलोचना की और रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की है.

Advertisement
यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला

aajtak.in

  • मॉस्को/कीव,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

रूस ने बीती रात यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 367 ड्रोन और मिसाइलें देश के विभिन्न शहरों पर दागी गईं. इस भीषण हमले में 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें जाइटॉमिर में तीन बच्चे भी शामिल हैं. कई दर्जन लोग घायल हुए हैं. हमले की चपेट में कीव, खारकीव, मायकोलाइव, टर्नोपिल और खमेलनित्सकी जैसे बड़े शहर आए.

Advertisement

इसे अब तक का युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला माना जा रहा है. यूक्रेन की वायु सेना ने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलें मार गिराईं, लेकिन इसके बावजूद कई अपार्टमेंट इमारतों और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है.

(फोटो: रॉयटर्स)

अमेरिका पर भड़के जेलेंस्की

राजधानी कीव में 11 लोग घायल हुए, जबकि खमेलनित्सकी में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यह हमला शुक्रवार को हुए एक और बड़े ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल हमले के तुरंत बाद हुआ है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका की कमजोर प्रतिक्रिया की आलोचना की और रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की है.

'दबाव के बिना कुछ नहीं बदलेगा'

यूक्रेनी राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रेई यरमाक ने टेलीग्राम पर लिखा, 'दबाव के बिना कुछ नहीं बदलेगा. रूस और उसके सहयोगी पश्चिमी देशों में भी ऐसे ही नरसंहार की तैयारी करेंगे. मॉस्को तब तक लड़ेगा जब तक उसके पास हथियार बनाने की क्षमता रहेगी.'

Advertisement

दूसरी ओर, रूस ने दावा किया कि उसने सिर्फ चार घंटों में 95 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, जिनमें से 12 मॉस्को के पास थे. यह संघर्ष थमता नहीं दिख रहा है. इस हमले के बीच यूक्रेन ने 30 दिनों के संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा है, ताकि शांति वार्ता की राह खुल सके. हिंसा के बीच दोनों देशों ने 1,000-1,000 बंदियों की अदला-बदली की प्रक्रिया भी पूरी की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement