स्कॉटलैंड की कमान संभालने वाला पहला मुसलमान बना ये शख्स, किया ब्रिटेन से आजादी का वादा

पाकिस्तानी मूल के हमजा यूसुफ स्कॉटलैंड के पहले मुस्लिम 'फर्स्ट मिनिस्टर' बन गए हैं. हमजा यूसुफ ने चुनाव जीतने के बाद वादा किया है कि वो स्कॉटलैंड के लोगों को ब्रिटेन से पूर्ण आजादी दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से स्कॉटलैंड आकर बसे उनके दादा-दादी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका पोता एक दिन इस देश की कमान संभालेगा.

Advertisement
स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर हमजा यूसुफ (Photo- Reuters) स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर हमजा यूसुफ (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

पाकिस्तानी मूल के हमजा यूसुफ स्कॉटलैंड की सत्तारूढ़ स्कॉटिश नेशनल पार्टी (SNP) के प्रमुख बन गए हैं. इसी के साथ ही यूसुफ पश्चिमी यूरोप के देश स्कॉटलैंड का नेतृत्व करने वाले पहले मुस्लिम बन गए हैं. ब्रिटेन के तहत आने वाले स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर के रूप में हमजा यूसुफ ने कहा कि वो स्कॉटलैंड को आजादी दिलाएंगे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जीत के बाद अपने भाषण में यूसुफ ने कहा, 'स्कॉटलैंड के लोगों को अब आजादी की जरूरत है, पहले से कहीं ज्यादा हमें आजादी की जरूरत है. हम वो पीढ़ी होंगे जो आजादी लाएंगे.'

Advertisement

उन्होंने भाषण में अपने दादा-दादी का भी जिक्र किया जो 1960 के दशक में पाकिस्तान से स्कॉटलैंड पहुंचे थे. जब वो स्कॉटलैंड आए थे, तब मुश्किल से ही अंग्रेजी बोल पाते थे. यूसुफ ने कहा कि दादा-दादी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका पोता एक दिन स्कॉटलैंड का फर्स्ट मिनिस्टर बनेगा.

यूसुफ ने कहा, 'हम सभी को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि इस जीत से आज हमने एक संदेश दिया है कि हमारा रंग या धर्म हमें उस देश का नेतृत्व करने से नहीं रोकता, जिसे हम घर कहते हैं.'

यूसुफ ने कहा कि स्कॉटलैंड के नेता के रूप में, उनका ध्यान लोगों का जीवन स्तर सुधारने, पार्टी में विभाजन को समाप्त करने और आजादी के लिए नए सिरे से प्रयास करने पर होगा.'

आजादी की राह नहीं आसान

स्कॉटलैंड की अर्ध स्वायत्त सरकार के प्रमुख के चुनावी दौड़ में यूसुफ ने दो प्रतिभागियों को हराया. चुनाव जीतने के बाद, यूसुफ ने कहा कि वो खुद स्कॉटलैंड के एक अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं और अपने इस अनुभव का इस्तेमाल वो समलैंगिकों, ट्रांसजेंडरों सहित सभी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ेंगे.

Advertisement

यूसुफ के लिए आगे की राह बेहद कठिन है क्योंकि स्कॉटिश नेशनल पार्टी की नीति स्कॉटलैंड को ब्रिटेन से आजाद कराने की रही है. तीन शताब्दियों से स्कॉटलैंड ब्रिटेन के अधीन रहा है और इसे आजाद कराने के लिए स्कॉटलैंड की सत्तारूढ़ पार्टी लगातार प्रयास करती रही है. यूसुफ से पहले स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर रहीं निकोला स्टर्जन ने आजादी दिलाने के प्रयास में विफल रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था. ब्रिटिश सरकार स्कॉटलैंड की आजादी के रास्ते को बार-बार अवरुद्ध करती रही है.

कौन हैं हमजा यूसुफ?

हमजा यूसुफ के दादा-दादी 1960 के दशक में पाकिस्तान से स्कॉटलैंड आए थे. उनके पिता का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और उनकी मां का जन्म केन्या में पंजाबी मूल के एक परिवार में हुआ था. ग्लासगो में एक निजी स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद उन्होंने ग्लासगो विश्वविद्यालय में राजनीति की पढ़ाई की.

पढ़ाई खत्म करने के बाद यूसुफ ने एक कॉल सेंटर में काम किया और फिर पूर्व फर्स्ट मिनिस्टर एलेक्स सैलमंड के सहयोगी बन गए. 2011 में वो ग्लासगो के अतिरिक्त सदस्य के रूप में स्कॉटिश संसद के लिए चुने गए थे. अपनी जीत के बाद यूसुफ ने अंग्रेजी और उर्दू में शपथ ली. अगले ही वर्ष वो स्कॉटलैंड के कैबिनेट में चले गए. फिलहाल वो देश के स्वास्थ्य सचिव के रूप में कार्यरत थे.

Advertisement

यूसुफ ने साल 2010 में पूर्व SNP कार्यकर्ता गेल लिथगो से शादी की थी हालांकि, सात सालों बाद दोनों का तलाक हो गया. साल 2019 में उन्होंने नादिया अल नकला से शादी की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement