अबु धाबी: सिर्फ ग्रीन पास वाले ही जा सकेंगे बीच, मॉल्स, सिनेमा, जिम और होटल

अबु धाबी शहर के नागरिकों को अब सार्वजनिक स्थानों पर बिना ग्रीन पास जाने की इजाजत नहीं होगी. ये आदेश मंगलवार, 15 जून से प्रभावी होगा. अबु धाबी इमरजेंसी, क्राइसिस एंड डिजास्टर्स कमेटी ने साफ किया है कि ये नियम 16 साल और उससे ऊपर उम्र के लोगों पर लागू होगा.

Advertisement
अबु धाबी में अब थमने लगे कोरोना संक्रमण के केस. अबु धाबी में अब थमने लगे कोरोना संक्रमण के केस.

खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST
  • वैक्सीन स्टेटस और PCR टेस्ट बना आधार
  • 16 से ऊपर उम्र वाले नागरिकों पर होगा लागू

संयुक्त अरब अमीरात के अबु धाबी शहर के नागरिकों को अब सार्वजनिक स्थानों पर बिना ग्रीन पास जाने की इजाजत नहीं होगी. इस ग्रीन पास को Alhosn ऐप पर रखना जरूरी होगा. शॉपिंग मॉल्स, बड़े सुपरमार्केट, जिम, होटल, पार्क, बीच, सिनेमा, एंटरटेंमेंट सेंटर्स, म्यूजियम, रेस्तरां और कैफे जैसी जगहों पर जाने के लिए ग्रीन पास दिखाना जरूरी होगा. 

ये आदेश मंगलवार, 15 जून से प्रभावी होगा. अबु धाबी इमरजेंसी, क्राइसिस एंड डिजास्टर्स कमेटी ने साफ किया है कि ये नियम 16 साल और उससे ऊपर उम्र के लोगों पर लागू होगा. 

Advertisement

मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर, संयुक्त अरब अमीरात ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है- “अबु धाबी इमरजेंसी, क्राइसिस एंड डिजास्टर्स कमेटी ने Alhosn ऐप पर ग्रीन पास के इस्तेमाल को मंजूरी दी है. ये अमीरात की कोविड-19 से लड़ने के लिए 4 सूत्री रणनीति पर आधारित है. इसमें वैक्सीनेशन, एक्टिव कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग, सुरक्षित एंट्री और एहतियाती उपायों को अपनाने पर फोकस है.”  

Exclusive: मेहुल की पत्नी प्रीति चोकसी भी ED के रडार पर, क्या घोटाले में थी भूमिका? 
 


इस ग्रीन पास को नागरिकों के कोविड वैक्सीनेशन स्टेट्स और PCR टेस्ट वैधता के मुताबिक एक्टिवेट किया जाएगा. 

पूरी तरह वैक्सीनेटेड

1. ये वो नागरिक हैं जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज़ कम से कम 28 दिन पहले लग गई हो या वो वैक्सीन ट्रायल्स में वॉलन्टियर्स रहे हों. निगेटिव पीसीआर टेस्ट नतीजा होने पर Alhosn ऐप पर स्टेट्स 30 दिन तक ग्रीन बना रहता है.  

Advertisement

2. ऐसे नागरिक जिन्हें दूसरी डोज को लगे 28 दिन से कम हुए हैं तो:   

एक निगेटिव PCR टेस्ट का नतीजा Alhosn ऐप पर 14 दिन तक स्टेट्स को ग्रीन रखता है. 

वो नागरिक जिन्होंने सिर्फ पहली डोज ही ली है

3. दूसरी डोज के लिए एपाइंटमेंट का इंतजार कर रहे लोगों का PCR  टेस्ट नतीजा Alhosn ऐप पर स्टेट्स को 7 दिन तक ग्रीन रखेगा. 

4. दूसरी डोज़ के लिए जिन्हें विलंब हो गया है: ऐसे लोग जो पहली डोज ले चुके हैं और जिनका दूसरी डोज के लिए एपाइंटमेंट 48 दिन या उससे ज्यादा हो गए, उनका निगेटिव PCR टेस्ट Alhosn स्टेट्स को तीन दिन तक ही ग्रीन रहेगा.  


जिन नागरिकों को वैक्सीन लेने से छूट:  

5. मंजूर प्रकियाओं के मुताबिक जिनके पास वैक्सीन से छूट का सर्टिफिकेट है, उनका निगेटिव PCR टेस्ट नतीजा Alhosn ऐप स्टेट्स को 7 दिन तक ग्रीन रखेगा.  

जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है

6. ऐसे नागरिक जिन्हें वैक्सीन लगवाने से छूट नहीं है, उनका PCR टेस्ट का नतीजा तीन दिन तक Alhosn स्टेट्स को ग्रीन रखेगा.

यह भी पढ़ें-
ट्विटर बैन कर नाइजीरिया ने अपनाया भारतीय ऐप

Corona Vaccine: कोरोनाकाल में मदद के लिए आगे आया अमेरिका, कोवैक्स के जरिए भारत को मिलेंगे 8 करोड़ टीके

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement