दुनिया की 'सबसे छोटी महिला' Elif Kocaman का निधन, 2.5 फुट थी लंबाई

साल 2010 में दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने वाली एलीफ कोकामन का गुरुवार को निधन हो गया. वह महज 33 साल की थीं और उनके काफी सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.

Advertisement
एलीफ कोकामन (फाइल फोटो) एलीफ कोकामन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • दुनिया की सबसे छोटी महिला रहीं एलीफ कोकामन का निधन
  • साल 2010 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में करवाया था नाम दर्ज

कभी दुनिया की सबसे छोटी महिला कहलाने वाली एलीफ कोकामन का निधन हो गया. वह केवल 33 साल की थीं. एलीफ तुर्की के उस्मानिया प्रांत स्थित कादिरली शहर की रहने वाली थीं. उनका नाम दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज रह चुका है. 

'मिरर' में छपी एक खबर के अनुसार, साल 2010 में पूरे एक साल तक एलीफ का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज रहा. मंगलवार को एलीफ अचानक से बीमार हो गईं, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लोकल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एलीफ के काफी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत बिगड़ती गई और गुरुवार को उनकी मौत हो गई.

Advertisement

एलीफ की लंबाई 72.6 सेंटीमीटर यानि 2.5 फुट थी. जब उनका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ था तो उन्होंने कहा था, ''मुझे हमेशा से उम्मीद थी कि किसी ना किसी दिन ये दुनिया मुझे पहचानेगी. बचपन में मेरी लंबाई के कारण स्कूल के बच्चे मुझे बहुत चिढ़ाते थे. लेकिन इसी वजह से मुझे एक अलग से पहचान मिली. अब मुझे मेरी लंबाई पर काफी गर्व है.''

उन्होंने कहा था, ''ईश्वर ने मुझे एक अलग ढंग से बनाया है. और मुझे पूरा यकीन है कि मुझे कभी ना कभी मेरा सच्चा जीवन साथी भी मिलेगा.'' उस समय उनकी मां ने कहा था, ''जब एलीफ पेट में थीं तब किसी भी तरह की दिक्कत नहीं थी. उसका जन्म भी आम बच्चों की तरह ही हुआ था. पैदा होते भी जब एलीफ का वजन नापा गया, तब वह 1.6 किलोग्राम की थीं.''

Advertisement

उन्होंने बताया, ''हमने पहले तो कभी एलीफ की लंबाई पर गौर नहीं किया. लेकिन हमें धीरे-धीरे अहसास होने लगा कि उसकी लंबाई अन्य बच्चों की तुलना में काफी धीरे-धीरे बढ़ रही थी. जब वह 4 साल की हुई तब उन्होंने लंबाई छोड़ना बंद कर दिया और उसके बाद वह सिर्फ 2.5 फुट की ही रहीं.''

एलीफ की मां ने आगे बताया, ''हमने कई डॉक्टरों को चेक भी करवाया. लेकिन वे भी इस चीज का पता नहीं लगा पाए कि आखिर एलीफ की लंबाई क्यों नहीं बढ़ रही. इसके बाद जब वह 10 साल की हुई तब हमने उम्मीद लगाना छोड़ दिया.''

साल 2011 में एलीफ का सबसे छोटी लड़की होने का रिकॉर्ड अमेरिका की ब्रिजेट जॉर्डन ने तोड़ दिया. उनकी लंबाई 69 सेंटीमीटर, यानि 2.3 फुट थी. जॉर्डन की मृत्यु जून 2019 में हो गई. और अब यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत की ज्योति किसानजी आमगे के नाम दर्ज है. उनकी लंबाई 62.8 सेंटीमीटर, यानि 62.8 फुट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement