चीन के साथ व्यापार को लेकर जर्मनी से एक बार फिर बोले विदेश मंत्री जयशंकर, क्या कहा?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ व्यापार को लेकर पिछले दिनों कहा था कि कई देश सुरक्षा कारणों से अपने देश में चीनी निवेश की जांच करते हैं और भारत को भी ऐसा ही करना चाहिए. उनके इस बयान से चीन भड़क गया था. विदेश मंत्री ने एक बार फिर चीन के साथ व्यापार पर टिप्पणी की है.

Advertisement
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ व्यापार पर टिप्पणी की है (Photo- Reuters) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ व्यापार पर टिप्पणी की है (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन से एक बार फिर चीन के साथ व्यापार पर टिप्पणी की है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि भारत ने चीन के साथ व्यापार के लिए अपने दरवाजे बंद नहीं किए हैं, लेकिन मुद्दा यह है कि वह किन क्षेत्रों में चीन के साथ व्यापार करता है और किन शर्तों पर. विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब चीन से व्यापार को लेकर इससे पहले दिए गए उनके बयान से चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को मिर्ची लगी है.

Advertisement

इससे पहले एस जयशंकर ने 31 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि पूरी दुनिया को चीन के साथ एक कॉमन दिक्कत है. उन्होंने कहा था, 'केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी विश्व चीन को लेकर अलग-अलग मसलों पर बहस कर रहा है. यूरोप में भी, प्रमुख आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा बहस के केंद्र में चीन ही है.'

विदेश मंत्री ने आगे कहा था कि कई देश सुरक्षा कारणों से अपने देश में चीनी निवेश की जांच करते हैं और भारत को भी ऐसा ही करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा था, 'चीन कई तरह से एक यूनिक समस्या है जैसे कि उसकी राजनीति और अर्थव्यवस्था अनोखी है. हम जब तक उसके यूनिकनेस को समझने की कोशिश करेंगे तब तक हमारी नीति और फैसले गलत हो सकते हैं.'

Advertisement

विदेश मंत्री की टिप्पणी से भड़क गया था चीन का सरकारी अखबार

विदेश मंत्री की इन टिप्पणियों से चीन का सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स भड़क गया था और उसने कई लेख छापकर उन्हें व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाया. सोमवार को भी चीनी अखबार ने एक लेख प्रकाशित किया था और एस जयशंकर की आलोचना की. चीनी अखबार ने लिखा कि एस जयशंकर की टिप्पणियों से चीन के प्रति उनकी जलन और नफरत नजर आई.

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि भारत का विदेश मंत्री होने के नाते जयशंकर की नीतियां राष्ट्र नीति में नहीं है. चीन और भारत के बीच रिश्तों में आए सुधार से विदेश मंत्री डरे हुए हैं. ग्लोबल टाइम्स के लेख में सीमा लांघते हुए ये तक लिखा गया कि एस जयशंकर में न तो जवाहर लाल नेहरू की कूटनीति की नैतिकता है और न ही इंदिरा गांधी की कूटनीति का सदाचार है. 

हालांकि, लेख को लेकर विवाद बढ़ता देख ग्लोबल टाइम्स ने यह लेख अपनी अंग्रेजी वेबसाइट से हटा लिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement