अमेरिका: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में प्रदर्शन, ट्रंप प्रशासन की नीतियों के डर ने फीका किया उत्सव!

अमेरिका में 249वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव फीका नजर आ रहे हैं, क्योंकि पूरे देश में ट्रंप प्रशासन की नीतियों को लोग विरोध कर रहे हैं. आयोजकों का कहना है कि लोग संघीय आव्रजन नीतियों से डरे हुए है और जातीय आधार पर लोगों को निशाना बनाए जाने के डर से भी लोग उत्सव में शामिल नहीं हुए हैं.

Advertisement
अमेरिका में प्रदर्शन करते लोग. अमेरिका में प्रदर्शन करते लोग.

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

अमेरिका ने 4 जुलाई को अपना 249वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, लेकिन इस बार का स्वतंत्रता उत्सव कई जगहों पर फीका नजर आया. कई जगहों पर आयोजकों ने अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया, जिसका मुख्य कारण ट्रंप प्रशासन की आव्रजन नीति है. आयोजकों का कहना है कि लोग संघीय आव्रजन नीतियों से डरे हुए है और जातीय आधार पर लोगों को निशाना बनाए जाने के डर से भी लोग उत्सव में शामिल नहीं हुए हैं. वहीं, कई डेमोक्रेट समर्थक 4 जुलाई को उत्सव के रूप में मनाने के तरीके पर पुनर्विचार कर रहे हैं. 

Advertisement

दक्षिणी कैलिफोर्निया के कई समुदायों में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को छोटा कर दिया या तो पूरी तरह से रद्द कर दिया. 
इसका मुख्य कारण संघीय आव्रजन नीतियों और प्रवर्तन से उत्पन्न डर है. लॉस एंजिल्स के एल सेरेनो पड़ोस में इस बार परेड रद्द कर दी गई, क्योंकि 90% प्रतिभागियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए परेड में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया.

आयोजकों में से एक जेनी गुएरेरो ने कहा, 'लोग देशभक्ति में विश्वास रखते हैं, लेकिन वे डर रहे हैं.' 

कई शहरों में प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि लोगों को नस्लीय पहचान के आधार पर निशाना बनाए जाने का डर है और यही डर उन्हें उत्सव में शामिल होने से रोक रहा है. इसके अलावा बेल गार्डन्स में उत्सव और डाउनटाउन ब्लॉक पार्टी जैसे अन्य स्थानीय आयोजन भी अपने-अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए.

Advertisement

जहां कई शहरों में आयोजकों ने कार्यक्रम रद्द किए तो वहीं, कई जगहों पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारी विरोध देखने को मिला. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों, खासकर मेडिकेट में कटौती के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. 

विमेन्स मार्च की प्रबंध निदेशक तमिका मिडलटन ने बताया कि इस साल के आयोजन छोटे पॉटलक (सामुदायिक भोज) से लेकर बड़े शहरी रैलियों तक शामिल हैं.

न्यू हैम्पशायर के पोर्ट्समाउथ में एक नागरिकता समारोह के दौरान नए नागरिकों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए विरोध प्रदर्शन की योजना है. ताकि नए नागरिकों के साथ एकजुटता दिखाई जा सके.

वहीं, ह्यूस्टन के सिटी हॉल के बाहर एक बड़ा प्रदर्शन निर्धारित है. मिडलटन ने कहा, 'हम लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं कि वे सच्ची आजादी की कल्पना करें.'

ट्रैरिफ से पटाखा उद्योग चिंतित

इस साल आसमान में आतिशबाजी जरूर चमकेगी, लेकिन बढ़ते आयात शुल्क (टैरिफ) ने पटाखों के उद्योग को चिंता में डाल दिया है. अमेरिका में अधिकांश पटाखे चीन से आयात होते हैं. पर इस बार चीनी पटाखों पर मौजूदा टैरिफ 30% है और इस साल की शुरुआत में ये 145% तक पहुंच गया था, जिससे खुदरा विक्रेताओं को 2026 के 250वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों को लेकर चिंतित हैं.

अमेरिकन पायरोटेक्निक्स एसोसिएशन की जुली हेकमैन ने कहा, "इस साल हम संभाल सकते हैं, लेकिन 250वीं वर्षगांठ खतरे में पड़ सकती है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement