'जब तक कनाडा टैक्स नहीं हटाता, तब तक उससे कोई बातचीत नहीं होगी', ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा कि कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तब तक रोक दी गई है, जब तक कि वह कुछ खास करों को हटा नहीं लेता. उन्होंने कनाडा को चेतावनी देते हुए कहा कि उसे टैक्स हटाने चाहिए.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:14 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि अमेरिका और कनाडा के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक कनाडा कुछ करों (टैक्सों) को समाप्त नहीं करता. उन्होंने कनाडा को "बुरा व्यवहार करने वाला" देश बताया.

उन्होंने कहा कि वह कुछ करों, विशेष रूप से डिजिटल सेवा कर (DST) को हटाने की मांग कर रहे हैं, जो सोमवार से लागू होने वाला है और अमेरिकी टेक कंपनियों जैसे अमेजन, गूगल और मेटा को प्रभावित करेगा.

Advertisement

इस इंटरव्यू में ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि TikTok के लिए उन्होंने एक खरीदार खोज लिया है, जो कुछ "बहुत ही अमीर लोगों का समूह" है. वे इस समूह का नाम करीब दो हफ्तों में सार्वजनिक करेंगे.

ईरान को लेकर दोहराया दावा

इसी बातचीत में उन्होंने ईरान को लेकर भी अपने पुराने दावे दोहराए. ट्रंप ने कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम नष्ट किया जा चुका है और उन्होंने भरोसा जताया कि ईरान अब जल्द कोई परमाणु बम नहीं बना सकेगा.

यह भी पढ़ें: ईरान पर US अटैक के बाद यहां लगे होर्डिंग- थैंक्यू ट्रंप... अमेरिका-कनाडा में हो रहा विरोध

उन्होंने कहा, "वे निकट भविष्य में परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाएंगे. हमें उन पर हमला करना पड़ा, क्योंकि वे परमाणु बम बनाने के करीब थे."

कनाडा को चेतावनी

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर भी कनाडा के डिजिटल सेवा कर को "अमेरिका पर सीधा और स्पष्ट हमला" करार देते हुए सभी व्यापार वार्ताओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा की थी. 

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगले सात दिनों में कनाडाई सामानों पर नए टैरिफ की घोषणा की जाएगी. कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अभी तक इस पर सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनकी सरकार ने डिजिटल सेवा कर को लागू करने का बचाव किया है.
यह भी पढ़ें: 'पागलपन से भरा एक विनाशकारी फैसला', टैक्स और खर्च बिल पर डोनाल्ड ट्रंप को एलॉन मस्क ने फिर घेरा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement