अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट के बावजूद अमेरिका में कोई महंगाई नहीं है. उन्होंने पिछले अमेरिकी लीडर्स पर ऐसी आर्थिक नीतियों का आरोप लगाया, जिसके कारण चीन जैसे देशों को अमेरिका का फायदा उठाने का मौका मिला.
दुनियाभर की बाजारों में आई मंदी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, 'तेल की कीमतें कम हो गई हैं, ब्याज दरें कम हो गई हैं (धीमी गति से चलने वाले Fed (Federal Reserve System) को दरों में कटौती करनी चाहिए), खाद्य पदार्थों की कीमतें कम हो गई हैं, कोई मुद्रास्फीति नहीं है. लंबे समय से दुर्व्यवहार का शिकार अमेरिका पहले से लागू टैरिफ का दुरुपयोग करने वाले देशों से प्रति सप्ताह अरबों डॉलर ला रहा है.'
'चीन ने मेरी चेतावनी को नजरअंदाज किया'
ट्रंप ने कहा कि चीन ने जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए हाल ही में टैरिफ में 34 प्रतिशत की वृद्धि की है. उन्होंने कहा कि पहले से लागू टैरिफ से हर हफ्ते अरबों डॉलर का राजस्व मिल रहा है.
ट्रंप ने कहा, 'इसके बावजूद कि सबसे बड़ा दुर्व्यवहार करने वाला देश चीन, जिसके बाजार गिर रहे हैं, ने अपने टैरिफ को 34% तक बढ़ा दिया है. यह पहले से ही उसके लंबे समय से लगाए गए अत्यधिक और बेतुके टैरिफ से अधिक है. चीन ने मेरी जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने दशकों से अमेरिका का फायदा उठाकर बहुत कुछ किया है. इसके लिए हमारे देश के पूर्व नेताओं की कमजोर नीतियां जिम्मेदार हैं, जिन्होंने ये सब होने दिया.'
शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट
सोमवार को वैश्विक शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. अमेरिका का प्रमुख इंडेक्स S&P 500 लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद जताई गई, जिससे यह फरवरी की पीक से अब तक 17 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है और अब यह bear market (मंदी) के करीब पहुंच गया है.
Deutsche Bank के विश्लेषकों ने द न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से कहा, 'फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं है कि बाजारों में गिरावट थमने वाली है या वे स्थिर होने की दिशा में बढ़ रहे हैं.' इस गिरावट का असर एशियाई बाजारों में भी साफ नजर आ रहा है.
ट्रंप बोले- टैरिफ एक खूबसूरत चीज
जापान का Nikkei इंडेक्स शुरुआती ट्रेडिंग में 7 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया. वहीं, Topix इंडेक्स करीब 8 प्रतिशत नीचे आया. दक्षिण कोरिया का Kospi इंडेक्स 4.8 प्रतिशत गिरा. इस बीच रविवार शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ती कीमतों को लेकर जताई जा रही चिंताओं को खारिज करते हुए टैरिफ को 'एक बहुत खूबसूरत चीज़' बताया.
aajtak.in