पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन... US में किन देशों के प्रवासियों को मिल रही कितनी मदद, ट्रंप की लिस्ट में भारत नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उन देशों की सूची साझा की, जिनके प्रवासी अमेरिका में वेलफेयर और सरकारी सहायता लेते हैं. इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन, नेपाल और यूक्रेन जैसे देश शामिल हैं, जबकि भारत का नाम इसमें नहीं है.

Advertisement
आंकड़े बताते हैं कि भारतीय अमेरिकी समुदाय की औसत आय अन्य एशियाई समूहों से अधिक है. (File Photo: ITG) आंकड़े बताते हैं कि भारतीय अमेरिकी समुदाय की औसत आय अन्य एशियाई समूहों से अधिक है. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 04 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:05 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उन देशों की एक लिस्ट शेयर की, जिनके नागरिकों को अमेरिका में वेलफेयर और सरकारी सहायता मिलती है. इस सूची में पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, चीन और नेपाल जैसे देशों के नाम शामिल हैं, लेकिन भारत का नाम इसमें नहीं है.

ट्रंप ने यह लिस्ट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की. इसका नाम था, ‘देश के आधार पर प्रवासी वेलफेयर पाने वालों की दर’ (Immigrant Welfare Recipient Rates by Country of Origin). इसमें करीब 120 देश और क्षेत्र शामिल हैं. इस सूची में यह दिखाया गया है कि अमेरिका में किस देश के कितने प्रतिशत प्रवासी परिवार सरकारी सहायता लेते हैं.

Advertisement

किन देशों को मिल रही कितनी मदद?

सूची के मुताबिक बांग्लादेश के 54.8 प्रतिशत प्रवासी परिवारों को सहायता मिलती है. पाकिस्तान के 40.2 प्रतिशत, यूक्रेन के 42.7 प्रतिशत, नेपाल के 34.8 प्रतिशत, चीन के 32.9 प्रतिशत और इजराइल या फिलिस्तीन के 25.9 प्रतिशत प्रवासी परिवार वेलफेयर लेते हैं. एशिया की एक अन्य श्रेणी में यह आंकड़ा 38.8 प्रतिशत बताया गया है.

हालांकि इस सूची में भारत का नाम नहीं है. आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की आय वहां के बड़े जातीय समूहों में सबसे ज्यादा मानी जाती है. प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक भारतीय अमेरिकी, अमेरिका में रहने वाले एशियाई मूल के लोगों में दूसरा सबसे बड़ा समूह हैं और कुल एशियाई आबादी का करीब 21 प्रतिशत हिस्सा हैं.

भारतीय मूल के परिवारों की औसत सालाना आय

Advertisement

साल 2023 में भारतीय मूल के परिवारों की औसत सालाना आय करीब 1 लाख 51 हजार 200 डॉलर रही. वहीं सभी एशियाई परिवारों की औसत आय 1 लाख 5 हजार 600 डॉलर थी. जिन परिवारों के मुखिया भारतीय प्रवासी हैं, उनकी औसत आय अमेरिकी नागरिक भारतीय परिवारों से भी ज्यादा रही. इसके अलावा 16 साल और उससे ज्यादा उम्र के भारतीय अमेरिकियों की औसत सालाना कमाई 85 हजार 300 डॉलर रही, जो कुल एशियाई समुदाय की औसत कमाई से काफी अधिक है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement