अमेरिका में कचरे का ट्रक चलाते नजर आए डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडेन को दिया करारा जवाब

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विस्कॉन्सिन के ग्रीन बे में 'मेक अमेरिका ग्रेट!' के नारे के साथ कचरा ट्रक पर सवार होकर रैली के लिए पहुंचे. इस कदम ने राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा ट्रंप समर्थकों पर कचरा कहने के बाद राजनीतिक विवाद को बढ़ा दिया है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को कचरा की ट्रक चलाते नजर आए. वह रैली के लिए कचड़े की ट्रक ड्राइव करके विस्कॉन्सिन पहुंचे. उन्होंने चमकीली कंस्ट्रक्शन जैकेट पहन रखी थी और ट्रक पर सवार होकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा, "आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला और जो बाइडेन के सम्मान में है." ट्रंप ने आगे कहा, "जो बाइडेन का बयान वास्तव में अपमानजनक है."

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप का ये कदम राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा ट्रंप समर्थकों को 'कचरा' कहे जाने के बाद आया है. बाइडेन ने यह टिप्पणी तब की थी जब न्यूयॉर्क में मैडिसन स्क्वायर गार्डन के रैली दौरान ट्रंप समर्थक कॉमेडियन टोनी हिंचक्लिफ ने विवादास्पद बयान दिया था, जिसमें प्यूर्टो रिको को 'आइलैंड ऑफ गारबेज' बताया गया था.

यह भी पढ़ें: हैरिस ने ट्रंप को कह दिया फासिस्ट, क्या हैं इसके मायने, क्या चुनाव के दौरान लगाए गए आरोपों पर कार्रवाई मुमकिन?

टोनी हिंचक्लिफ के इस भद्दे और नस्लवादी बयान पर डेमोक्रेट्स और प्रमुख लैटिनो समुदाय ने बड़ी आलोचना की. खासतौर पर पेंसिल्वेनिया जैसे स्विंग स्टेट में प्यूर्टो रिको के निवासी अहम मतदाता समूह हैं.

जो बाइडेन ने ट्रंप समर्थकों को बताया 'कचरा'

बाइडेन ने मंगलवार को प्यूर्टो रिकन समुदाय के साथ एकजुटता जताई और उनकी गरिमा और योगदानों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "मैं उस प्यूर्टो रिकन को नहीं जानता, जिन्हें मैं जानता हूं... या प्यूर्टो रिको जहां मैं हूं - मेरे गृह राज्य डेलावेयर में - वे अच्छे, सभ्य और सम्मानीय लोग हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुस्लिम विरोधी बयानों के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप को क्यों सपोर्ट कर रहे मुस्लिम नेता

राष्ट्रपति ने कहा, "वहां केवल उनके समर्थकों को ही कूड़ा-कचरा फैलाते हुए देखता हूं." हालांकि, बाइडेन इस टिप्पणी के बाद तब घिर गए, जब आधिकारिक बयान से 'कचरा' शब्द हटा दिया गया. सोशल मीडिया पर इसको लेकर डेमोक्रेट्स और जो बाइडेन की जमकर आलोचना की गई.

डोनाल्ड ट्रंप की रणनीति!

इस पूरी घटना के पीछे राजनीतिक अजेंडा और बयानबाजी का खेल चल रहा है. ट्रंप का कचरा ट्रक पर सवार होना प्रतीकात्मक रूप से बाइडेन के बयान का जवाब हो सकता है. यह ट्रंप की शैली है, जिसमें वे अपने समर्थकों को एकजुट करने और ध्यान आकर्षित करने के लिए नई रणनीति अपनाते हैं. ट्रंप पिछले दिनों वेटर के रूप में भी नजर आए थे, जब वह एक बर्गर रेस्टोरेंट में बर्गर सर्व करते नजर आए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement