क्या ट्रंप के पास नेशनल गार्ड्स की तैनाती के अधिकार हैं? लॉस एंजिल्स मामले में क्यों हो रहा विवाद

कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में अप्रवासियों के खिलाफ ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन शुरू हुए जो देखते ही देखते हिंसक हो गए. प्रदर्शनों को सख्ती से दबाने के लिए ट्रंप प्रशासन पूरा जोर लगा रहा है और इसी क्रम में नेशनल गार्ड्स की तैनाती की गई है.

Advertisement
कैलिफोर्निया में नेशनल गार्ड्स की तैनाती के ट्रंप के फैसले पर विवाद हो रहा है (Photo- Reuters) कैलिफोर्निया में नेशनल गार्ड्स की तैनाती के ट्रंप के फैसले पर विवाद हो रहा है (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

शनिवार को कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में अप्रवासियों के खिलाफ छापेमारी और सीमा शुल्क प्रवर्तन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुए. प्रदर्शनों को ट्रंप प्रशासन ने जिस तरीके से हैंडल किया, उसकी काफी आलोचना की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनों पर काबू पाने के लिए बेहद कम इस्तेमाल किए गए संघीय कानून के तहत एक निर्देश जारी किया जो राष्ट्रपति को कुछ परिस्थितियों में नेशनल गार्ड्स के सैनिकों को संघीय स्तर पर तैनात करने की अनुमति देता है.

Advertisement

उनके इस निर्देश के बाद कैलिफोर्निया में स्थिति पर नियंत्रण के लिए 2,000 नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर दी गई है जिसपर विवाद गहरा गया है.

इन तीन परिस्थितियों में राज्य में तैनात होते हैं नेशनल गार्ड्स

नेशनल गार्ड्स राज्य आधारित मिलिट्री फोर्स है जिसमें हजारों की संख्या में प्रशिक्षित सैनिक शामिल होते हैं. ये सैनिक पार्ट टाइम सेवाएं देते हैं. आम तौर पर, किसी भी राज्य के नेशनल गार्ड्स फोर्स गवर्नर के अनुरोध पर सक्रिय होते हैं. लेकिन ट्रंप ने अमेरिकी सशस्त्र सेवा संहिता के एक विशिष्ट प्रावधान 10 U.S.C. 12406 का हवाला देकर उस उन तीन परिस्थितियों को दरकिनार कर दिया है जिसमें नेशनल गार्ड्स की तैनाती की जाती है.

ये तीन परिस्थितियां हैं- अगर अमेरिका पर कोई विदेशी राष्ट्र हमला करता है या उसके आक्रमण का खतरा है, सरकार के खिलाफ विद्रोह हो रहा हो या विद्रोह का खतरा हो और अगर राष्ट्रपति सुरक्षा बलों के साथ अमेरिका के कानूनों को लागू करने में असमर्थ है तो नेशनल गार्ड्स की तैनाती की जाती है.

Advertisement

ट्रंप ने नेशनल गार्ड से अनुरोध करते हुए अपने ज्ञापन में कहा कि 'लॉस एंजिल्स में विरोध प्रदर्शन अमेरिका की सरकार के अधिकार के खिलाफ विद्रोह का एक रूप है.'

लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड की भूमिका फेडरल एजेंट्स, अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम प्रवर्तन (आई.सी.ई.) और होमलैंड सिक्योरिटी को सुरक्षा देने की होगी.

ट्रंप पर भड़के कैलिफोर्निया के गवर्नर 

कैलिफोर्निया के मामले में ट्रंप ने बिना गवर्नर की सहमति के ही नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर दी. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने नेशनल गार्ड्स की तैनाती पर आपत्ति जताई है और उन्होंने कहा है कि ट्रंप ने कैलिफोर्निया में संकट पैदा किया और उनका राज्य नेशनल गार्ड्स की तैनाती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा.

कैलिफोर्निया में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की विरोधी पार्टी डेमोक्रेट्स पार्टी के गवर्नर गेविन न्यूजॉम हैं. उन्होंने ट्रंप का हालिया कार्रवाई को तानाशाही कार्रवाई करार दिया है. न्यूजॉम ने कहा, 'हिंसा को भड़काना, बड़े पैमाने पर अव्यवस्था को बढ़ावा देना, शहरों को सैन्य कैंप में बदलना और विरोधियों को गिरफ्तार करना, ये तानाशाहों का काम है, राष्ट्रपति का नहीं.'

1965 के बाद से पहली बार बिना गवर्नर की इजाजत तैनात हुए नेशनल गार्ड्स

ट्रंप ने कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिल्स में बिना गवर्नर के परमिशन के नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर एक प्रथा को तोड़ा है जिसमें संबंधित राज्य के गवर्नर की मांग पर ही नेशनल गार्ड्स की तैनाती की जाती है. 

Advertisement

ट्रंप ने इससे पहले भी साल 2020 में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान हो रहे विरोध प्रदर्शनों में नेशनल गार्ड्स की तैनाती की धमकी दी थी लेकिन उस वक्त उन्होंने ऐसा किया नहीं था.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 1965 के बाद यह पहली बार है जब राज्य के गवर्नर के अनुरोध के बिना नेशनल गार्ड्स को सक्रिय किया गया है.

1992 में, दंगों के दौरान लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड को संघीय बनाकर तैनात किया गया था. तब कुछ पुलिस अधिकारियों को अश्वेत ड्राइवर रॉडनी किंग की पिटाई के आरोप से बरी कर दिया गया था जिसके बाद दंगे भड़क गए थे. तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश ने कैलिफोर्निया के तत्कालीन गवर्नर पीट विल्सन के अनुरोध पर राज्य में सेना भेजी थी.

2020 में, जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के विरोध में कुछ राज्यों में नेशनल गार्ड के सैनिकों को तैनात किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement