ग्रहण में चांद की जगह डोनाल्ड ट्रंप ने ढक लिया सूरज, वायरल हुआ अजीबोगरीब Video; देखें

सोमवार को उत्तरी अमेरिका में सूर्य ग्रहण लगा था जिससे जोड़ते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक विचित्र इलेक्शन कैंपेन वीडियो जारी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चांद की जगह सूरज को वो ढकते नजर आ रहे हैं जिसके बाद पूर्ण सूर्य ग्रहण लगता दिख रहा है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप का विचित्र इलेक्शन कैंपेन वीडियो वायरल हो रहा है (Photo- Screengrab/X) डोनाल्ड ट्रंप का विचित्र इलेक्शन कैंपेन वीडियो वायरल हो रहा है (Photo- Screengrab/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका में लगे सूर्य ग्रहण को अपने चुनावी फायदे के लिए भुनाने की एक विचित्र कोशिश की. इस साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर ट्रंप का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो अपने चेहरे से सूर्य को ढकते नजर आए हैं. यह वीडियो ग्रहण से जोड़ते हुए बनाया गया है जो आलोचनाओं का शिकार हो रहा है.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप का यह इलेक्शन कैंपेन वीडियो अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth सोशल पर शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत 'मानव इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण क्षण 2024 में हो रहा है' से होता है. 1.21 मिनट के वीडियो में सूर्य ग्रहण देखने के लिए जमा हुई भीड़ को देखा जा सकता है जिसमें लोग ग्रहण वाले चश्मे से ग्रहण को देख रहे हैं.

सोमवार को अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में लगे सूर्य ग्रहण को लाखों लोगों ने देखा. सूर्य ग्रहण तब लगता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा तीनों एक ही सीध में होते हैं. चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आकर पृथ्वी पर पड़ने वाले सूर्य की रोशनी को रोक देता है जिसके बाद सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर जाने के बजाए चंद्रमा पर पड़ती है और पृथ्वी के जिस हिस्से में चंद्रमा की काली छाया दिखती है, उसे सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

Advertisement

सूर्य ग्रहण को लेकर ट्रंप का इलेक्शन कैंपेन वीडियो

ट्रंप ने सूर्य ग्रहण से जोड़ते हुए अपना एक विचित्र इलेक्शन कैंपेन वीडियो तैयार कर दिया जिसमें चंद्रमा की जगह वो खुद सूर्य को ढकते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि चंद्रमा की तरह उनका सिर धीरे-धीरे सूर्य की तरफ बढ़ रहा है. इसी दौरान एक वक्त ऐसा आता है जब ट्रंप का सिर सूरज को पूरी तरह ढक लेता है. इसके बाद स्क्रीन पर लिखा आता है- 'हम अमेरिका को बचाएंगे और इसे फिर से महान बनाएंगे.'

चांद की जगह ट्रंप का सूर्य को ढकना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और कई लोग इस कैंपेन को अजीब बताकर ट्रंप की आलोचना कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'ओह तो क्या बाइडेन की जगह ट्रंप का आना अमेरिका को अंधेरे में डुबा देगा. ठीक वैसे ही जैसे कि ग्रहण के दौरान होता है.'

एक अन्य यूजर ने वीडियो पर चुटकी लेते हुए कहा, 'आप अगला फ्रेम भी शामिल करना भूल गए... जब सूरज फिर से उगता है. ग्रहण अस्थायी होते हैं... ट्रंप की तरह.'

जब ट्रंप ने नंगी आखों से देखा सूर्य ग्रहण

सोमवार को अमेरिका में लगा ग्रहण सात सालों बाद लगा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को अगस्त 2017 में लगा ग्रहण और ट्रंप का एक वाकया भी याद आ गया जिस दौरान वो राष्ट्रपति थे.

Advertisement

उस वक्त ट्रंप ने सुरक्षा सलाह की अनदेखी करते हुए बिना किसी सुरक्षा के नंगी आंखों से ग्रहण को देखा था. इससे सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हुई थी.

उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो व्हाइट हाउस में अपनी पत्नी मेलानिया और बेटे बैरन के साथ ट्रूमैन बालकनी से ग्रहण देखते नजर आए थे. इस दौरान मेलानिया और बैरन ने ग्रहण वाला चश्मा पहना था, जबकि ट्रंप चेतावनी के बावजूद नंगी आंखों से ग्रहण देख रहे थे. 

ग्रहण को अगर आप नंगी आंखों से देखते हैं तो आपकी आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है. कई मामलों में इससे अंधापन भी हो सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement