अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका में लगे सूर्य ग्रहण को अपने चुनावी फायदे के लिए भुनाने की एक विचित्र कोशिश की. इस साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर ट्रंप का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो अपने चेहरे से सूर्य को ढकते नजर आए हैं. यह वीडियो ग्रहण से जोड़ते हुए बनाया गया है जो आलोचनाओं का शिकार हो रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप का यह इलेक्शन कैंपेन वीडियो अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth सोशल पर शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत 'मानव इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण क्षण 2024 में हो रहा है' से होता है. 1.21 मिनट के वीडियो में सूर्य ग्रहण देखने के लिए जमा हुई भीड़ को देखा जा सकता है जिसमें लोग ग्रहण वाले चश्मे से ग्रहण को देख रहे हैं.
सोमवार को अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में लगे सूर्य ग्रहण को लाखों लोगों ने देखा. सूर्य ग्रहण तब लगता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा तीनों एक ही सीध में होते हैं. चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आकर पृथ्वी पर पड़ने वाले सूर्य की रोशनी को रोक देता है जिसके बाद सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर जाने के बजाए चंद्रमा पर पड़ती है और पृथ्वी के जिस हिस्से में चंद्रमा की काली छाया दिखती है, उसे सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
सूर्य ग्रहण को लेकर ट्रंप का इलेक्शन कैंपेन वीडियो
ट्रंप ने सूर्य ग्रहण से जोड़ते हुए अपना एक विचित्र इलेक्शन कैंपेन वीडियो तैयार कर दिया जिसमें चंद्रमा की जगह वो खुद सूर्य को ढकते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि चंद्रमा की तरह उनका सिर धीरे-धीरे सूर्य की तरफ बढ़ रहा है. इसी दौरान एक वक्त ऐसा आता है जब ट्रंप का सिर सूरज को पूरी तरह ढक लेता है. इसके बाद स्क्रीन पर लिखा आता है- 'हम अमेरिका को बचाएंगे और इसे फिर से महान बनाएंगे.'
चांद की जगह ट्रंप का सूर्य को ढकना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और कई लोग इस कैंपेन को अजीब बताकर ट्रंप की आलोचना कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'ओह तो क्या बाइडेन की जगह ट्रंप का आना अमेरिका को अंधेरे में डुबा देगा. ठीक वैसे ही जैसे कि ग्रहण के दौरान होता है.'
एक अन्य यूजर ने वीडियो पर चुटकी लेते हुए कहा, 'आप अगला फ्रेम भी शामिल करना भूल गए... जब सूरज फिर से उगता है. ग्रहण अस्थायी होते हैं... ट्रंप की तरह.'
जब ट्रंप ने नंगी आखों से देखा सूर्य ग्रहण
सोमवार को अमेरिका में लगा ग्रहण सात सालों बाद लगा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को अगस्त 2017 में लगा ग्रहण और ट्रंप का एक वाकया भी याद आ गया जिस दौरान वो राष्ट्रपति थे.
उस वक्त ट्रंप ने सुरक्षा सलाह की अनदेखी करते हुए बिना किसी सुरक्षा के नंगी आंखों से ग्रहण को देखा था. इससे सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हुई थी.
उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो व्हाइट हाउस में अपनी पत्नी मेलानिया और बेटे बैरन के साथ ट्रूमैन बालकनी से ग्रहण देखते नजर आए थे. इस दौरान मेलानिया और बैरन ने ग्रहण वाला चश्मा पहना था, जबकि ट्रंप चेतावनी के बावजूद नंगी आंखों से ग्रहण देख रहे थे.
ग्रहण को अगर आप नंगी आंखों से देखते हैं तो आपकी आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है. कई मामलों में इससे अंधापन भी हो सकता है.
aajtak.in