यूक्रेन में जंग रुकवाने के लिए कुछ भी! पुतिन से फेस-टू-फेस मिलना चाहते हैं ट्रंप, अगले हफ्ते कर सकते हैं मीटिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे और उसके बाद पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक करने की योजना बना रहे हैं. यूरोपीय नेताओं के साथ कॉल में साझा हुई इस योजना का मकसद रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करना है, हालांकि पुतिन और जेलेंस्की की सहमति अभी साफ नहीं है.

Advertisement
व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते कर सकते हैं मुलाकात. (फाइल फोटो) व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते कर सकते हैं मुलाकात. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले सप्ताह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फेस-टू-फेस मिलने की योजना बना रहे हैं. इसके तुरंत बाद, वह पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक करने का इरादा रखते हैं. इसकी पुष्टि खुद ट्रंप ने की है, जहां उन्होंने बताया कि पुतिन से बातचीत हुई है और बहुत हद तक मुमकिन है के वि जल्द आमने-सामने की बैठक करेंगे.

Advertisement

 

ट्रंप ने यह योजना  सबसे पहले बुधवार को यूरोपीय नेताओं के साथ हुई एक कॉल में शेयर की. प्रस्तावित बैठक में सिर्फ तीनों नेता शामिल होंगे और कोई अन्य यूरोपीय नेता भी इसमें शामिल नहीं किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, यूरोपीय नेता, जो अब तक रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिशों में कोऑर्डिनेशन की भूमिका निभा रहे थे, ट्रंप की बात मानते दिखे.

यह भी पढ़ें: 'डेड इकॉनमी' से 15000 करोड़ की कमाई! भारत को कोसने वाले ट्रंप भारत से ही छाप रहे मोटा पैसा

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पुतिन और जेलेंस्की ने इस योजना को मंजूरी दी है या नहीं. जेलेंस्की कॉल में मौजूद थे और बाद में एक बयान में कहा कि उन्होंने ट्रंप के साथ "बातचीत" की है. उनके मुताबिक, यूरोपीय नेताओं और उनकी राय है कि "युद्ध खत्म होना चाहिए" लेकिन "ईमानदार तरीके से." इस कॉल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, जर्मनी के चांसलर, NATO के सेक्रेटरी जनरल, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ भी मौजूद थे.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के दूत ने पुतिन से घंटों की मुलाकात!

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट Truth Social पर लिखा कि विटकॉफ ने रूस में पुतिन से कई घंटे तक मुलाकात की और बाद में उन्होंने कुछ यूरोपीय सहयोगियों को अपडेट दिया. ट्रंप ने लिखा, "सब सहमत हैं कि यह युद्ध खत्म होना चाहिए और हम आने वाले दिनों और हफ्तों में इस पर काम करेंगे." इस साल की शुरुआत में, ट्रंप ने रोम में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान जेलेंस्की से वन-ऑन-वन मुलाकात की थी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने तब इस मीटिंग में शामिल होने की कोशिश की, लेकिन ट्रंप ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी.

किसी भी नेता ने फिलहाल मीटिंग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है

व्हाइट हाउस, विटकॉफ, वेंस, रुबियो और पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इस मामले पर टिप्पणी करने से फिलहाल इनकार किया है. ट्रंप पिछले कई महीनों से रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति समझौते की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक सफलता नहीं मिली है. वे अमेरिकी सैन्य सहायता को लेकर संदेह जताते रहे हैं और इस साल की शुरुआत में ओवल ऑफिस में जेलेंस्की को फटकार भी लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 'उस फेल पूर्व राष्ट्रपति को बता दो... ', पुतिन के इस नेता से क्यों इतने चिढ़ गए हैं ट्रंप, बात न्यूक्लियर सबमरीन तक पहुंच गई!

Advertisement

ट्रंप ने शांति वार्ता नहीं होने पर सेकेंडरी सैंक्शन की धमकी दी है

हाल ही में, ट्रंप ने NATO सहयोगियों को यूक्रेन के लिए हथियार बिक्री की मंजूरी दी है. उन्होंने पुतिन पर वार्ता में देरी करने का आरोप भी लगाया है, यह कहते हुए कि रूसी नेता समय निकालने के लिए उन्हें सिर्फ उलझा रहे हैं. विटकॉफ की हालिया मॉस्को यात्रा ऐसे समय हुई है जब ट्रंप ने शांति वार्ता में प्रगति न होने पर रूस पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की धमकी दी है. विटकॉफ रूस से लौटकर अमेरिका पहुंच रहे हैं, जहां तमाम मुद्दों पर बैठकें होंगी और संभव है कि अगले हफ्ते में ट्रंप की पुतिन-जेलेंस्की के साथ मीटिंग भी फिक्स हो जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement