एक तरफ तमाचा, दूसरी ओर तारीफ... 125 फीसदी टैरिफ लगाकर ट्रंप बोले- शी जिनपिंग स्मार्ट

ट्रंप ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दुनिया के सबसे स्मार्ट लोगों में से एक हैं. और हम यकीनन बहुत बेहतरीन डील करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि शी ऐसे शख्स हैं जिन्हें पता है कि आखिर क्या करना है. वह अपने मुल्क से प्यार करते हैं. हम यकीनन टैरिफ पर बात करेंगे.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

टैरिफ की वजह से अमेरिका और चीन के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. मौजूदा समय में अमेरिका ने चीन पर 125 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. चीन ने भी जवाबी कार्रवाई में उस पर 84 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. लेकिन दिलचस्प ये है कि चीन पर भारी-भरकम टैरिफ लगाते हुए ट्रंप ने शी जिनपिंग को स्मार्ट कह दिया.

ट्रंप ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दुनिया के सबसे स्मार्ट लोगों में से एक हैं. और हम यकीनन बहुत बेहतरीन डील करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि शी ऐसे शख्स हैं जिन्हें पता है कि आखिर क्या करना है. वह अपने मुल्क से प्यार करते हैं. हम यकीनन टैरिफ पर बात करेंगे.

Advertisement

वहीं, जब अमेरिका के टैरिफ पर सवाल पूछा गया तो चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ही योंगकियान ने कहा कि चीन का रुख स्पष्ट और तर्कसंगत है. अगर अमेरिका बात करना चाहता है तो हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. लेकिन बातचीत आपसी सम्मान और समानता के आधार पर होनी चाहिए. अगर अमेरिका युद्ध ही चाहता है तो हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. दबाव और धमकी चीन के साथ नहीं चलेगी.

चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी टैरिफ की आलोचना करते हुए कहा है कि वह अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए ठोस और मजबूत कदम उठाएगा.

बता दें कि अमेरिका के टैरिफ में छूट के फैसले से भारत समेत 75 देशों को फिलहाल राहत मिली है. इन देशों पर नई टैरिफ दरें लागू नहीं होंगी और उन्हें 90 दिनों की छूट दी गई है. इस अवधि में उन पर केवल 10% शुल्क लगेगा. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई से बचे हैं, उन्हें इसका इनाम मिलेगा. उन्होंने बताया कि मेक्सिको और कनाडा को 10% टैरिफ स्लैब में शामिल किया गया है, जिससे उन्हें राहत मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement