डॉक्यूमेंट्स, डायरी और तस्वीरें... फांसी के 60 साल बाद सीरिया से इजरायल पहुंचा मोसाद के जासूस का सामान

मोसाद के खुफिया, ऑपरेशनल और तकनीकी विशेषज्ञों की कई साल की मेहनत के बाद यह सब सामान इजरायल लाया जा सका है. मोसाद ने वर्षों से इस मिशन के लिए इजरायल और अन्य देशों की खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर कई अभियान और ऑपरेशन चलाए, जिनमें कुछ दुश्मन देशों में भी किए गए.

Advertisement
मोसाद के जासूस थे एली कोहेन (तस्वीर- सोशल मीडिया) मोसाद के जासूस थे एली कोहेन (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • दमिश्क,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

मोसाद के एक बेहद खुफिया और जटिल ऑपरेशन के तहत और एक मित्र देश की खुफिया एजेंसी के सहयोग से, सीरिया की सुरक्षा एजेंसियों के पास दशकों तक गोपनीय रखे एली कोहेन से संबंधित आधिकारिक सीरियाई आर्काइव्स को इजरायल लाया गया है. बता दें कि नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज 'द स्पाय' (The Spy) एली कोहेन के ही जीवन पर आधारित है.

Advertisement

यह ऐतिहासिक मटेरियल ऐसे वक्त पर वापस लाया गया है जब इजरायल एली कोहेन की फांसी की 60वीं बरसी (18 मई 1965) मना रहा है जो यहूदी देश के लिए भावनात्मक और प्रतीकात्मक रूप से बहुत महत्व रखती है.

पत्नी को सौंपा गया सामान

रविवार, 18 मई 2025 को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और मोसाद निदेशक डेविड बारनेआ के साथ एक स्पेशल मीटिंग में सीरिया से लाए गए कुछ मूल दस्तावेज और निजी वस्तुएं एली कोहेन की विधवा नादिया कोहेन को सौंपी गईं. इनमें एली कोहेन की ओर से फांसी से कुछ घंटे पहले लिखी गई मूल वसीयत भी शामिल थी, जिसकी अब तक केवल एक प्रति सार्वजनिक रूप से दिखाई गई थी.

2,500 डॉक्यूमेंट्स, तस्वीरें और निजी वस्तुएं

इस खास आर्काइव में लगभग 2,500 मूल दस्तावेज, तस्वीरें और निजी वस्तुएं शामिल हैं, जिनमें से ज्यादातर को पहली बार सामने रखा गया है. ये सब सीरियाई खुफिया एजेंसियों ने जनवरी 1965 में एली कोहेन की गिरफ्तारी के बाद इकट्ठा किया था. इसमें उनके इंटरोगेशन (पूछताछ) की रिकॉर्डिंग्स, उनसे संपर्क में रहे लोगों की जानकारी, उनकी तरफ से इजरायल में अपने परिवार को लिखे गए पत्र, सीरिया में खुफिया मिशन के दौरान ली गई तस्वीरें और उनके घर से जब्त की गई निजी वस्तुएं शामिल हैं.

Advertisement

मोसाद के खुफिया, ऑपरेशनल और तकनीकी विशेषज्ञों की कई साल की मेहनत के बाद यह सब इजरायल लाया जा सका है. मोसाद ने वर्षों से इस मिशन के लिए इजरायल और अन्य देशों की खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर कई अभियान और ऑपरेशन चलाए, जिनमें कुछ दुश्मन देशों में भी किए गए.

उनके निजी सामान में क्या-क्या?

-दमिश्क स्थित उनके अपार्टमेंट की चाबियां

-नकली पासपोर्ट और अन्य फर्जी दस्तावेज

-सीरिया में उनके ऑपरेशन के दौरान ली गई कई दुर्लभ तस्वीरें

-उच्च पदस्थ सीरियाई अधिकारियों के साथ उनकी मुलाकातों से संबंधित दस्तावेज

डायरी में मोसाद से मिले मिशनों का जिक्र
 
इसके अलावा उनके घर से मिले रजिस्टर और डायरी में मोसाद से मिले मिशनों का भी जिक्र है- जैसे किसी टारगेट की निगरानी करना और कुनेत्रा स्थित सीरियाई सैन्य ठिकानों की जानकारी इकट्ठा करना. इसके अलावा फांसी का मूल आदेश और फैसले के दस्तावेज भी मिले हैं.

एक मोटी नारंगी फाइल भी मिली, जिस पर लिखा है: 'नादिया कोहेन'. इस फाइल से यह पता चला कि सीरियाई खुफिया एजेंसियों ने नादिया कोहेन की ओर से अपने पति की रिहाई के लिए किए गए तममा प्रयासों, जैसे दुनियाभर के नेताओं और सीरियाई राष्ट्रपति को लिखे गए पत्रों, की बारीकी से निगरानी की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement