'मुझे बुलाया नहीं, इसलिए मैं नहीं गया', PM मोदी और अमित शाह के कार्यक्रमों से नदारद रहने पर बोले दिलीप घोष

दरअसल पिछले दिनों दिलीप घोष ने शादी की और उसके बाद ही दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी के साथ दिलीप घोष की मुलाकात को पार्टी के आला नेताओं ने सकारात्मक ढंग से नहीं लिया है. 

Advertisement
बीजेपी नेता दिलीप घोष पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. (File photo) बीजेपी नेता दिलीप घोष पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. (File photo)

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

पश्चिम बंगाल बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर बंगाल में हुई रैली में दिखाई दिए और न ही कोलकाता में अमित शाह के कार्यक्रम में नजर आए. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या दिलीप घोष को पार्टी ने बिल्कुल दरकिनार कर दिया गया है.

दरअसल पिछले दिनों दिलीप घोष ने शादी की और उसके बाद ही दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी के साथ दिलीप घोष की मुलाकात को पार्टी के आला नेताओं ने सकारात्मक ढंग से नहीं लिया है. 

Advertisement

'मुझे बुलाया नहीं, तो मैं गया नहीं'

संभवतः यही वजह है कि दिलीप घोष को फिलहाल दरकिनार करके रखा गया है और उन्हें न ही प्रधानमंत्री के उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में बुलाया गया और न ही कोलकाता में अमित शाह के कार्यक्रम में न्यौता दिया गया. हालांकि इस विषय पर जब दिलीप घोष से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि 'मुझे बुलाया नहीं गया, इस वजह से मैं नहीं गया'.

दिलीप घोष ने कहा, 'मुझे बुलाया नहीं गया था. मुझे लगता है और भी कई पूर्व भाजपा अध्यक्षों को नहीं बुलाया गया था. ऐसे में सांगठनिक बैठक में बिन बुलाए जाने का हमारे यहां नियम नहीं है. अब तो वो लोग ही बता पाएंगे कि मुझे क्यों नहीं बुलाया जा रहा है.'

'नए लोग जो फैसला लेंगे हम उसका पालन करेंगे'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आशीष घोष, तथागत राय और भी जो पूर्व अध्यक्ष रहे हैं उनको भी नहीं बुलाया गया. जिन नए लोगों को पार्टी ने दायित्व दिया है वो बैठक में शामिल थे. वो निर्णय लेंगे. हम उसका पालन करेंगे. कल जमाई षष्ठी में मेरा निमंत्रण था, वहां भोजन के बाद मैं आरएसएस के एक कार्यक्रम में गया था.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement