भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पड़ोसी देश चीन ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, दोनों देशों में स्थित चीनी दूतावासों ने शुक्रवार दोपहर को अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट (चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) पर बयान जारी किया. बयान में चीनी नागरिकों को स्थिति पर बारीकी से नजर रखने और भारत या पाकिस्तान की यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
चीन ने अपने उन नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है जो पहले से ही भारत या पाकिस्तान में हैं और उनको सुरक्षा सावधानियों को मजबूत करने और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए कहा गया है. चीन के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों से भारत में जम्मू और कश्मीर की यात्रा से बचने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच ओडिशा में सुरक्षा सख्त, चांदीपुर मिसाइल केंद्र-पुरी मंदिर पर बढ़ाई गई निगरानी
अमेरिकी एडवाइजरी में कहा गया है, 'अमेरिकी नागरिक आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की आशंका के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों में यात्रा न करें.' अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने और पहले से जो वहां मौजूद हैं उन्हें देश छोड़ने की सलाह दी है. ये एडवाइजरी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर जारी की गई है.
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पड़ोसी देश में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत पर मिसाइल हमला किया. भारत ने मिसाइल हमलों का जवाब दिया और पाकिस्तान की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों और ड्रोनों को नष्ट कर दिया. भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर पिछले महीने पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के खिलाफ एक निर्णायक हमला था. इस ऑपरेशन का उद्देश्य पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी नेटवर्क को खत्म करना था.
aajtak.in