अजूर एयर के एक बोइंग 757 विमान द्वारा चीन के ऊपर उड़ान भरते वक्त 'डिस्ट्रेस सिग्नल' (आपातकालीन संकेत) भेजे जाने से हड़कंप मच गया. इसके बाद विमान को चीन के लान्झू एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया. इस विमान में कुल 238 यात्री सवार थे. रूसी और चीनी सरकारी मीडिया के मुताबिक, विमान ने लान्झू एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कर ली है.
एविएशन सूत्रों के मुताबिक, अजूर एयर का यह विमान लान्झू एयरपोर्ट के पश्चिमी हिस्से में करीब 45 मिनट तक होल्डिंग पैटर्न में उड़ान भरता रहा, ताकि आपात लैंडिंग की पूरी तैयारी की जा सके. इसके बाद विमान ने रनवे 19 पर सुरक्षित लैंडिंग की.
एयरलाइन और एयरपोर्ट पूरी तरह अलर्ट पर
अजूर एयर की प्रेस सेवा ने बयान जारी कर कहा है कि विमान अनशेड्यूल्ड (अनिर्धारित) लैंडिंग के लिए लान्झू एयरपोर्ट पर उतारा गया.
एयरलाइन के मुताबिक, “स्थिति पर हमारी सभी संबंधित सेवाएं नजर बनाए हुए हैं और हालात नियंत्रण में हैं.”
वहीं, लान्झू एयरपोर्ट प्रशासन ने पहले ही आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट कर दिया था. रनवे खाली कराया गया, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीमें और सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहीं, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
बोइंग 757 में अचानक आया संकट
रूसी मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, अजूर एयर का यह बोइंग 757 विमान अपनी नियमित उड़ान पर था, तभी अचानक पायलट को डिस्ट्रेस सिग्नल भेजना पड़ा. 238 यात्रियों की मौजूदगी की वजह से यह मामला बेहद संवेदनशील हो गया. थाईलैंड से उड़ान भरने के चार घंटे बाद यह इमरजेंसी स्थिति पैदा हुई, जिससे विमान को नजदीकी लान्झू हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा.
यह भी पढ़ें: 'प्लेन में बम है!', टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर लिखी मिली धमकी, लखनऊ में हुई इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
238 यात्रियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता
रूसी मीडिया के अनुसार, बोइंग 757 विमान अपनी नियमित उड़ान पर था, लेकिन अचानक उत्पन्न हुई आपात स्थिति ने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी थी. हालांकि, राहत की बात यह है कि विमान की लैंडिंग सुरक्षित रही और अब तक किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है.
प्रणय उपाध्याय