कनाडा में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

कनाडा के अबॉट्सफोर्ड में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली. गैंग का दावा है कि साहसी नशे के कारोबार से जुड़े थे और पैसे मांगने पर उन्होंने इंकार कर दिया था

Advertisement
दर्शन सिंह की हत्या के बाद उनके गांव में शोक की लहर (Photo: ITG) दर्शन सिंह की हत्या के बाद उनके गांव में शोक की लहर (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

कनाडा के अवोस्टफोर्ड में खन्ना के गांव राजगढ़ के मूल निवासी भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस खबर से उनके पैतृक गांव राजगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हत्या का दावा किया है.

गैंग ने कहा कि दर्शन सिंह साहसी 'चिट्ठे' (नशे) का बहुत मोटा कारोबार करता था. गैंग ने दावा किया कि जब उन्होंने दर्शन सिंह से पैसा मांगा, तो उन्होंने पैसा नहीं दिया और उनका नंबर ब्लॉक कर दिया. 

Advertisement

परिवार ने बताया कि दर्शन सिंह ने मेहनत करके अरबों-खरबों की कंपनी खड़ी की थी.

पैतृक गांव राजगढ़ में शोक

दर्शन सिंह साहसी के पैतृक गांव राजगढ़ में शोक का माहौल है. गांव में उनके भतीजे रहते हैं, और परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए गांववाले उनके घर पहुंचे. उनके मैनेजर नितिन ने घटना पर गहरा दुख जताया और बताया कि मालिक दर्शन सिंह ने कभी किसी की मदद करने से इनकार नहीं किया.

कंपनी और कारोबार...

दर्शन सिंह ने मेहनत से अरबों-खरबों की कंपनी खड़ी की थी. उन्होंने राजगढ़ में भी अपनी कैनेम कंपनी का एक दफ्तर खोला हुआ है, जहां से मैनेजमेंट का काम चलता है. रिश्तेदार गुरबख्श सिंह ने भी इस दुखद घटना पर अपनी बात रखी है.

यह भी पढ़ें: कनाडा में फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की गोलीबारी, पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर फायरिंग का दावा

Advertisement

लॉरेंस गैंग का सोशल मीडिया पोस्ट

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की हत्या का दावा किया. गैंग का कहना था कि उन्होंने चिट्ठे का मोटा कारोबार करने वाले दर्शन सिंह से पैसा मांगा था, जिसे उन्होंने नहीं दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया.

 
---- समाप्त ----
(इनपुट- गुरदीप सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement