इस देश की सरकार ने दी खुशखबरी, 12 से 15 साल के छात्रों को लगने जा रही वैक्सीन

ब्रिटेन में 12 से 15 साल के स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए राहतभरी खबर है. दरअसल, ब्रिटेन सरकार ने चीफ मेडिकल ऑफिसर्स से हरी झंडी मिलने के बाद इस आयुवर्ग वालों के लिए अगले हफ्ते से कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाने का ऐलान किया है.

Advertisement
कोरोना वैक्सीन कोरोना वैक्सीन

aajtak.in

  • लंदन,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • ब्रिटेन में स्टूडेंट्स को होगा टीकाकरण
  • 12-15 साल के स्टूडेंट्स को लगेगी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान दुनियाभर में तेज गति से चल रहा है. अभी ज्यादातर देशों में 18 साल से अधिक आयु वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन ब्रिटेन में 12 से 15 साल के स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए राहतभरी खबर है. दरअसल, ब्रिटेन सरकार ने चीफ मेडिकल ऑफिसर्स से हरी झंडी मिलने के बाद इस आयुवर्ग वालों के लिए अगले हफ्ते से कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाने का ऐलान किया है. इनको फाइजर/बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी.

Advertisement

स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग (डीएचएससी) ने कहा कि मंत्रियों ने यूके के चार मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की सलाह को स्वीकार कर लिया है और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) अब स्कूलों पर आधारित टीकाकरण कार्यक्रम देने की तैयारी कर रही है.

ब्रिटेन के हेल्थ मिनिस्टर साजिद जाविद ने कहा, ''मैंने 12 से 15 वर्ष की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण का विस्तार करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. यह युवाओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएगा और स्कूलों में भी उन पर संक्रमित होने का खतरा कम रहेगा.''

उन्होंने आगे कहा, "मैं टीकाकरण और टीकाकरण पर संयुक्त समिति और यूके के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से प्राप्त एक्सपर्ट सलाह के लिए बहुत आभारी हूं. हमारा एनएचएस इस ग्रुप के लिए वैक्सीन को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.'' बता दें कि टीकाकरण के लिए बच्चों के माता-पिता से सहमति मांगी जाएगी, जिसके बाद ही उन्हें वैक्सीन लग सकेगी. 

Advertisement

12 से 15 वर्ष की आयु के स्वस्थ स्कूली बच्चों को शुरुआत में उनके स्कूलों में ही वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि कुछ और जगह पर टीकाकरण के विकल्प भी दिए जा सकते हैं. वहीं, आधिकारिक एनएचएस आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में पांच में से चार अडल्ट्स ने कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोजेज लगवा ली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement