'बिकिनी किलर' चार्ल्स शोभराज के बारे में चौंकाने वाला खुलासा, सामने आई तालिबान से कनेक्शन की बात

चार्ल्स शोभराज को केवल बिकिनी किलर के नाम से ही जाना जाता है, लेकिन उसने अपने वकील को कई चौंकाने वाली बातें बताई थीं. उसने कहा था कि जब दिसंबर 1999 में एयर इंडिया के प्लेन का काठमांडू से अपहरण हुआ था, तब वो लगातार तालिबानियों से बातचीत कर रहा था.

Advertisement
चार्ल्स शोभराज (File Photo) चार्ल्स शोभराज (File Photo)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज भले ही नेपाल की जेल से रिहा होकर फ्रांस के पेरिस शहर पहुंच गया है. लेकिन उससे जुड़े मामलों के खुलासे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब चार्ल्स शोभराज के तालिबान कनेक्शन से जुड़ी जानकारी सामने आई है. 

चार्ल्स शोभराज सिर्फ शातिर बिकिनी किलर ही नहीं था, बल्कि उसके संबंध कट्टर तालिबानियों जैसे खूंखार आतंकी संगठन से भी रहे हैं. तालिबान से अपने संबंधों के बारे में खुद चार्ल्स ने अपने वकील को बताया है.

Advertisement

बता दें कि चार्ल्स शोभराज काठमांडू जेल से रिहा होने के बाद डिपोर्ट होकर फ्रांस पहुंच गया है. चार्ल्स के वकील गोपाल चिंतन सिवकोटी ने बताया कि चार्ल्स ने उन्हें बताया था कि जब दिसंबर 1999 में एयर इंडिया के प्लेन का काठमांडू से अपहरण हुआ था, तब वो लगातार तालिबानियों से बातचीत कर रहा था.

चार्ल्स शोभराज ने बताया कि वह एयर इंडिया की तरफ से तालिबान से बात कर रहा था. चार्ल्स की शिकायत रही कि मीडिया केवल उसे बिकिनी किलर बना कर बदनाम करती रही, लेकिन उसने कुछ अच्छे काम भी किये है.

चार्ल्स के वकील का कहना है कि पहली नजर में कोई नहीं कह सकता कि वो इतना बड़ा सीरियल किलर है. वो 19 साल काठमांडू में रहा लेकिन, उसे हमेशा लिखते-पढ़ते देखा गया. वो क्रिमिनल नहीं बुद्धिजीवी जैसा व्यवहार करता था.

Advertisement

गोपाल चिंतन सिवकोटी ने बताया डिपोर्ट होते समय उसके पास पैसे नहीं थे. तब उन्होंने 70 हजार रुपये का इंतजाम कर उसका टिकट लिया. चार्ल्स के कपड़े का इंतजाम भी वकील ने ही कराया. वैसे तो चार्ल्स शोभराज के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. उसको रॉयल्टी रुप में करोड़ो रूपये मिलते हैं.

सेलिब्रिटी सिंडरोम से पीड़ित होने के कारण वह खर्च भी बेतहाशा करता था. उसने रॉयल्टी के लिये ही किसी मीडिया संस्थान से बात नहीं की क्योंकि उसे पता है कि इसके एवज में वो करोड़ों कमा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement