'हमला नहीं रोक सकते, सीजफायर तोड़ने का पलटवार जरूरी...', धमकी दे रहे ट्रंप को नेतन्याहू का जवाब, तेहरान पर दागी मिसाइल

ट्रंप ने व्हाइट हाउस लॉन पर मीडिया से बातचीत में इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने ईरान-इजरायल युद्ध पर टिप्पणी करते हुए गुस्से में अपशब्दों का इस्तेमाल किया और कहा, 'ये इतने लंबे समय से लड़ रहे हैं कि इन्हें खुद नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं.'

Advertisement
ट्रंप को नेतन्याहू का जवाब- 'हमला नहीं रोक सकते' ट्रंप को नेतन्याहू का जवाब- 'हमला नहीं रोक सकते'

aajtak.in

  • यरुशलम/वॉशिंगटन,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

ईरान और इजरायल के बीच घोषित सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद हालात फिर बिगड़ गए हैं. इजरायल ने मंगलवार को तेहरान के पास स्थित एक ईरानी रडार ठिकाने पर हवाई हमला किया. Axios के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साफ कर दिया कि हमले को टालना संभव नहीं है और ईरान की कार्रवाई के जवाब में कुछ न कुछ करना जरूरी है.

Advertisement

ईरानी रडार साइट पर इजरायल का हमला

इसे इजरायल की ओर से 'सीमित जवाबी कार्रवाई' बताया गया है. इजरायल का दावा है कि यह हमला ईरान की ओर से संघर्षविराम तोड़कर दो बैलिस्टिक मिसाइल दागने के जवाब में किया गया है. इस बीच ईरानी मीडिया मिजान और शरघ ने रिपोर्ट किया है कि उत्तरी ईरान के बाबोलसर शहर पर इजरायल ने हमला किया है. वहीं इजरायली आर्मी रेडियो ने पुष्टि की है कि तेहरान के पास एक रडार साइट को निशाना बनाया गया.

ट्रंप ने जताई नाराजगी

वहीं ट्रंप ने व्हाइट हाउस लॉन पर मीडिया से बातचीत में इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने ईरान-इजरायल युद्ध पर टिप्पणी करते हुए गुस्से में अपशब्दों का इस्तेमाल किया और कहा, 'ये इतने लंबे समय से लड़ रहे हैं कि इन्हें खुद नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं.' 

Advertisement

'मैंने कहा था कि बम मत गिराओ'

ट्रंप ने कहा कि वह दोनों पक्षों से नाराज हैं, खासकर इजरायल से, जिसने संघर्षविराम के बावजूद कार्रवाई की. ट्रंप ने जोर देकर कहा, 'मैंने साफ कहा था- बम मत गिराओ, अपने पायलटों को वापस बुलाओ.' लेकिन इसके बावजूद हमला हुआ.

ईरान ने चेतावनी दी है कि उसकी ओर से जवाब जल्द और 'दोगुना विनाशकारी' होगा. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने साफ कर दिया है कि 'यह कोई चेतावनी नहीं है, बल्कि एक शुरुआत है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement