बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर मचे बवाल के बीच रूस का बड़ा बयान सामने आया है. इस मामले में रूस ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीबीसी ने इन्फॉर्मेशन वॉर (सूचना युद्ध) छेड़ दिया है. रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि मैं आपका ध्यान इस तथ्य की ओर आकर्षित करना चाहूंगी कि यह बीबीसी द्वारा विभिन्न मोर्चों पर इन्फॉर्मेशन वॉर छेड़ने का एक और सबूत है.
एजेंसी के मुताबिक मारिया जखारोवा ने कहा कि यह न केवल रूस के खिलाफ, बल्कि सत्ता के अन्य वैश्विक केंद्रों के खिलाफ भी है. ज़खारोवा ने कहा कि कुछ वर्षों के बाद यह पता चला है कि बीबीसी ब्रिटिश प्रतिष्ठान के भीतर भी लड़ रहा है.
रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से यह बयान बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बैन के बाद आय़ा है. केंद्र सरकार ने हाल ही में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी.
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हमारे भारतीय मित्र पहले ही इस स्थिति पर एक टिप्पणी कर चुके हैं. मैं इस तथ्य पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं कि यह बीबीसी द्वारा विभिन्न मोर्चों पर सूचना युद्ध छेड़ने का एक और सबूत है.
जखारोवा ने कहा कि बीबीसी एक स्वतंत्र टेलीविजन और रेडियो संस्था नहीं है, बल्कि एक आश्रित संस्थान है. उन्होंने कहा कि यह अक्सर पत्रकारिता पेशे की बुनियादी जरूरतों की भी उपेक्षा करता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही व्यवहार किया जाना चाहिए.
इससे पहले ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर प्रधान मंत्री मोदी का बचाव किया था, जिसमें कहा गया था कि जिस तरह से पीएम मोदी को इसमें दिखाया गया, इससे वह सहमत नहीं थे.
ये भी देखें
aajtak.in