बांग्लादेशी घुसपैठियों पर अमित शाह के बयान से ढाका को लगी मिर्ची, विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया

बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर देश ने औपचारिक रूप से विरोध जताया और गहरी चिंता व्यक्त की. बांग्लादेश ने भारत से अपने पॉलिटिकल लीडर्स को ऐसे बयान देने से सावधान करने की गुराजिश की.

Advertisement
अमित शाह (फाइल फोटो) अमित शाह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

बांग्लादेश (Bangladesh) की सरकार ने सोमवार को झारखंड में बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयानों पर विरोध दर्ज कराया और इन टिप्पणियों को 'बेहद निंदनीय' बताया. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारत के उप उच्चायुक्त को विरोध पत्र सौंपते हुए अपनी 'गंभीर आपत्ति और अत्यधिक नाराजगी' व्यक्त की है. 

पिछले हफ्ते झारखंड की अपनी यात्रा के दौरान अमित शाह ने कहा था कि अगर झारखंड में जनता बीजेपी को सत्ता में लाती है, तो बीजेपी 'हर बांग्लादेशी घुसपैठिये को उल्टा लटकाकर उन्हें सबक सिखाएगी.'

Advertisement

Dhaka Tribune के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार ने नई दिल्ली से गुजारिश किया है कि वह अपने पॉलिटिकल लीडर्स को ऐसे 'आपत्तिजनक और अस्वीकार्य' बयान देने से सावधान करे. 

'भारत सरकार से बांग्लादेश की गुजारिश'

विरोध पत्र में कहा गया है, "मंत्रालय ने गंभीर आपत्ति, गहरी पीड़ा और अत्यधिक नाराजगी जताई है. इसके साथ ही भारत सरकार से राजनीतिक नेताओं को ऐसी आपत्तिजनक और अस्वीकार्य टिप्पणियां करने से बचने की सलाह देने की गुजारिश की है."

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के प्रोफेसर का बयान... भारत के खिलाफ तैनात करो गौरी मिसाइल, पाक से करो न्यूक्लियर ट्रीटी

मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि पड़ोसी देश के नागरिकों के खिलाफ जिम्मेदार पदों से आने वाले ऐसे बयान दो मित्र देशों के बीच आपसी सम्मान और समझ की भावना को कमजोर करती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement