'बांग्लादेश में चुनाव से पहले चरमपंथी हमले की आशंका', अमेरिका ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

फरवरी 2026 में बांग्लादेश में संसदीय चुनाव और राष्ट्रीय जनमत संग्रह होने वाले हैं. चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच हिंसक झड़पों और चरमपंथी खतरों को लेकर अमेरिका ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. अमेरिका ने अपने नागरिकों को प्रदर्शनों से दूर रहने के लिए कहा है.

Advertisement
अमेरिका ने बांग्लादेश में अपने नागरिकों को अलर्ट किया. (Photo/AP) अमेरिका ने बांग्लादेश में अपने नागरिकों को अलर्ट किया. (Photo/AP)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

बांग्लादेश में इसी साल फरवरी में आम चुनाव होने हैं और इससे पहले देश की सियासत में हंगामा मचा है. ऐसे में अमेरिका ने अपने नागरिकों को अलर्ट किया है.

हाल ही में राजनीतिक दलों के बीच हिंसक झड़पों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और युवाओं पर गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बांग्लादेश स्थित अमेरिकी दूतावास ने मतदान से पहले अपने नागरिकों को चरमपंथी खतरों को लेकर चेतावनी दी है.

Advertisement

अमेरिका ने बांग्लादेश में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. एक बयान में अमेरिका ने अपने नागरिकों को प्रदर्शनों में शामिल ना होने और प्रदर्शन वाले क्षेत्रों से दूर रहने के लिए कहा है.

अमेरिका ने नागरिकों को दी चेतावनी

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि बांग्लादेश में 12 फरवरी, 2026 को संसदीय चुनाव और राष्ट्रीय जनमत संग्रह एक साथ होंगे. चुनाव अवधि के दौरान राजनीतिक हिंसा या चरमपंथी हमले हो सकते हैं, जिनमें रैलियों, मतदान केंद्रों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के इतना करीब क्यों आ रहा अमेरिका... आखिर चाल क्या है?

12 फरवरी को आमने-सामने होंगे ये दल 

बांग्लादेश में 12 फरवरी को 300 संसदीय सीटों पर चुनाव होंगे. इस चुनाव में नेशनलिस्ट पार्टी, जमात-ए-इस्लामी और नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के बीच चुनावी मुकाबला होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement