ईरान-चीन पर अमेरिका की सख्ती, कई कंपनियों पर लगाया बैन, एक इंडियन कंपनी भी लिस्ट में

अमेरिका ने ईरान से तेल खरीदने के आरोप में भारत की एक कंपनी अटलांटिक नेविगेशन ओपीसी प्राइवेट लि. पर भी प्रतिबंध लगाया है. यह कंपनी पोत विगोर और आईएसएम का प्रबंधन करती है. यह बैन ईरानी पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल से व्यापार करने के आरोप में लगाया गया है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए चार देशों की कंपनियों पर बैन लगाया है. इनमें भारत की एक कंपनी भी शामिल है. इन कंपनियों पर ईरान से तेल व्यापार करने का आरोप है.

अमेरिकी विदेश विभाग ने जारी बयान में कहा कि ईरान से तेल का व्यापार करने के लिए चार कंपनियों और तीन जहाजों पर बैन लगाया गया है. इस व्यापार से ईरान सरकार को अरबों डॉलर की आय होती है, जिसका इस्तेमाल वो आतंकवाद का समर्थन करने और अपने ही लोगों के उत्पीड़न के लिए करते हैं. 

Advertisement

भारत की किस कंपनी पर लगा बैन?

अमेरिका ने ईरान से तेल खरीदने के आरोप में भारत की एक कंपनी अटलांटिक नेविगेशन ओपीसी प्राइवेट लि. पर भी प्रतिबंध लगाया है. यह कंपनी पोत विगोर और आईएसएम का प्रबंधन करती है. यह बैन ईरानी पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल से व्यापार करने के आरोप में लगाया गया है.

भारत के अलावा जिन तीन अन्य कंपनियों पर बैन लगाया गया है. उनमें से एक ब्रेकालिन चीन की कंपनी ब्रेकलिन भी सामिल है. सेशल्स की शाइनी सेल्स शिपिंग कंपनी और सूरीनाम की गैलेक्सी मैनेजमेंट कंपनी है. अमेरिका का आरोप है कि ये सभी कंपनियां ईरान से पेट्रोलियम या पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद, बिक्री और परिवहन के लेन-देन में शामिल हैं. इसके साथ ही कैमरून के झंडे वाले जहाज, पनामा के झंडे वाले जहाजों पर भी बैन लगाया गया है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement