अमेरिका में पकड़ा गया अफगान आतंकी... ISIS-K का हमदर्द, पिता को भेजे थे हथियार

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने वॉशिंगटन डीसी के पास अफगान नागरिक जान शाह साफी को गिरफ्तार किया है, जिस पर आतंकी संगठन ISIS-K का समर्थन करने और अपने मिलिशिया कमांडर पिता को हथियार मुहैया कराने का आरोप है. यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है, जब बाइडेन प्रशासन की अफगान नीति पर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
यह गिरफ्तारी बाइडेन प्रशासन की अफगान नीति पर उठ रहे सवालों के बीच हुई है. (Photo: Representational) यह गिरफ्तारी बाइडेन प्रशासन की अफगान नीति पर उठ रहे सवालों के बीच हुई है. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने बुधवार को जानकारी दी कि अफगानिस्तान से आए एक संदिग्ध आतंकी को वॉशिंगटन डीसी से कुछ दूरी पर गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट ICE की टीम ने की. गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान अफगान नागरिक जान शाह साफी के रूप में हुई है, जो बिना जांच-पड़ताल के अमेरिका में दाखिल हुआ था.

Advertisement

आतंकी संगठन ISIS-K का समर्थक

होमलैंड सिक्योरिटी के मुताबिक, जान शाह साफी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया-खोरासान (ISIS-K) का समर्थक है. उस पर आरोप है कि उसने आतंकवादी संगठन को मदद पहुंचाई और अपने पिता को भी हथियार मुहैया कराए, जो अफगानिस्तान में एक मिलिशिया समूह का कमांडर बताया जा रहा है.

यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब पिछले बाइडेन प्रशासन की अफगान नीति को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. डीएचएस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा संकटों में से एक को जन्म दिया है.'

'बिना जांच के अमेरिका में घुस गए लाखों अफगान'
  
विभाग ने कहा, 'बाइडेन ने लगभग 1 लाख 90 हजार अफगान नागरिकों को बिना कड़ी जांच के अमेरिका में प्रवेश की अनुमति दे दी, जिनकी पहचान और मंशा की जांच तब की गई, जब वे अमेरिकी धरती पर पहुंच चुके थे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले साल 20 जनवरी से लगातार इस गंभीर और अनियंत्रित राष्ट्रीय सुरक्षा संकट को ठीक करने के लिए हर दिन काम कर रहे हैं.'

Advertisement

अफगान नागरिक ने ही किया था नेशनल गार्ड पर हमला
 
गिरफ्तार किए गए आतंकी से अब सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं और जांच आगे बढ़ाई जा रही है. इससे पहले व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड के दो जवानों पर हमला करने वाले आरोपी की भी पहचान अफगान शरणार्थी रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई थी जो बाइडेन प्रशासन के ऑपरेशन एलाइज वेलकम (Operation Allies Welcome) के तहत अमेरिका आया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement