तालिबान का फरमान, महिला टीवी एंकर चेहरा ढंककर पढ़ें खबर, छठवीं के बाद लड़कियां न जाएं स्कूल

तालिबान शासकों के आदेश के बाद वहां की महिला टीवी एंकर चेहरा ढंककर खबर पढ़ रही हैं. तालिबान ने आदेश दिया है कि महिला एंकर चेहरा ढंककर खबर पढ़ें.

Advertisement
फोटो साभार AFP फोटो साभार AFP

aajtak.in

  • काबुल,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • सभी मीडिया ग्रुप पर लागू
  • एंकर चेहरा ढंककर पढ़ रही खबरें

अफगानिस्तान के तालिबान शासकों की ओर से एक बार फिर अजीबो-गरीब फरमान जारी किया गया है. अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने टीवी चैनलों पर खबर पढ़ते समय सभी महिला एंकर को अपने चेहरे को ढंकने का आदेश दिया है. इस महीने की शुरुआत में तालिबान ने सार्वजनिक रूप से सभी महिलाओं को सिर से पांव तक कपड़े पहनने का आदेश जारी किया था. तालिबान ने छठी कक्षा के बाद लड़कियों के स्कूल जाने पर रोक लगाने का एक फरमान भी जारी किया था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक टोलोन्यूज चैनल ने एक ट्वीट में कहा कि यह आदेश तालिबान के उप मंत्रालय और सूचना और संस्कृति मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है. चैनल का कहना है कि इस आदेश को हर हाल में मानने को कहा गया है और इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा.

सभी मीडिया ग्रुप पर लागू
तालिबान शासकों की ओर से ये बयान मोबी ग्रुप को भेजा गया था. जिसके पास टोलोन्यूज और कई अन्य टीवी और रेडियो नेटवर्क हैं. ट्वीट में कहा गया है कि इसे अन्य अफगान मीडिया पर भी लागू किया जा रहा है. एक अफगान मीडिया ने इस बात की पुष्टि की कि उनके पास भी आदेश आया है. मीडिया की ओर से कहा गया कि हमारे पास इसे मानने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. 

Advertisement

एंकर चेहरा ढंककर पढ़ रही खबरें
कई महिला एंकरों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे कार्यक्रम प्रस्तुत करने के दौरान अपने चेहरे को मास्क से ढंके हुए दिख रही थीं. टोलो न्यूज की एक एंकर ने खुद का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक कैप्शन के साथ फेस मास्क लगाया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, उप मंत्रालय के आदेश पर एक महिला को मिटाया जा रहा है.

तालिबान इस तरह के फरमान जारी करने के लिए कुख्यात 
तालिबान जब 1996-2001 तक पहली बार सत्ता में आया था तब उसने महिलाओं पर भारी प्रतिबंध लगाए थे. जिसमें बुर्का तो पहनना ही था, साथ में एक जाली वाले कपड़े से आंखों को भी ढंकने का आदेश जारी किया गया था. अगस्त में अफगानिस्तान की सत्ता पर फिर से कब्जा करने के बाद तालिबान ने शुरू में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड की घोषणा करते हुए प्रतिबंधों में कुछ ढ़ील दी थी. लेकिन हाल के हफ्तों में उन्होंने एक बार फिर महिलाओं के प्रति अलग अलग फरमान जारी कर दिया है. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement