पाकिस्तान में 3 सरकारी अधिकारियों का अपहरण, दिल का दौरा पड़ने से एक की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जिला लेखा अधिकारी समेत तीन सरकारी कर्मचारियों के अपहरण की घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि अपहरण की घटना के दौरान एक अधिकारी नवीद जाफर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जबकि अन्य अधिकारियों को सुरक्षा बलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत सुरक्षित बचा लिया है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो. (Photo Source @Meta AI) सांकेतिक फोटो. (Photo Source @Meta AI)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन सरकारी अधिकारियों के अपहरण की जानकारी सामने आ रही है. बंधक अधिकारियों में से एक अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ये सभी अधिकारी कथित तौर पर ड्यूटी के लिए डेरा इस्माइल खान से टैंक जिले की ओर जा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक जिला लेखा अधिकारी समेत तीन सरकारी कर्मचारियों का अपहरण कर लिया गया, जिनमें से एक की घटना के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. सभी सरकारी अधिकारियों का टैंक रोड पर हथाला क्षेत्र के पास से अज्ञात लोगों ने किया है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृत अधिकारी की पहचान जिला लेखा अधिकारी नावीद जाफर खान के रूप में हुई है. अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण किए गए सभी अधिकारी कथित तौर पर ड्यूटी के लिए डेरा इस्लाइल खान से टैंक जिले की ओर जा रहे थे. 

पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि अपहरण के दौरान नावीद जफर की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई, जबकि उनके सहयोगियों को सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए एक बचाव अभियान के बाद सुरक्षित बचा लिया गया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय प्रशासन ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement