अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने चांद पर इंसान भेजने का ऐलान किया है. चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग में मास शूटिंग का मामला सामने आया है. वहीं, भारत में क्रिमिनल लॉ बदलने वाले तीन बिल राज्यसभा में भी पास हो गए हैं. 21 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. चांद पर फिर एस्ट्रोनॉट भेजेगा अमेरिका, कमला हैरिस ने की घोषणा
अमेरिका फिर से चांद पर इंसान को भेजने की तैयारी कर रहा है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि नासा के आर्टमिस प्रोग्राम के तहत किसी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री को चांद पर भेजा जाएगा.
2. कैलिफोर्निया के इस कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने कैलिफोर्निया के उस कानून पर रोक लगा दी है, जिसमें पब्लिक प्लेस पर गन या हथियार ले जाने की मनाही थी. सुप्रीम कोर्ट ने ये कहते हुए इस कानून पर रोक लगा दी है कि ये लोगों को अपनी और अपने करीबियों की रक्षा करने से वंचित करता है.
3. वॉशिंगटन का लिंकन मेमोरियल अस्थाई रूप से बंद
राजधानी वॉशिंगटन स्थित लिंकन मेमोरियल को कुछ दिनों के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. दरअसल, मेमोरियल की दीवारों पर 'फ्री गाजा' लिख दिया गया था. इन्हें अब मिटाया जा रहा है.
4. विस्कॉन्सिन में मेडिरल मारिजुआना जल्द होगा वैध
विस्कॉन्सिन राज्य में जल्द मारिजुआना को मेडिकल के लिए इस्तेमाल किए जाने को मंजूरी मिल सकती है. असेंबली स्पीकर रोबिन वोस ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिपब्लिकन मारिजुआना को मेडिकल रूप से वैध बनाने के बिल पर काम कर रहे हैं और अगले साल इसे मंजूरी मिल सकती है.
5. वेनेजुएला की जेल से रिहा हुए 10 अमेरिकी
एक डील के तहत गुरुवार को वेनेजुएला की जेल में बंद 10 अमेरिकी रिहा हो गए. इस डील के तहत, अमेरिकी जेल में बंद एलेक्स नेन साब मोरान को रिहा किया गया है. एलेक्स नेन वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का करीबी है.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. लंदन में एक और भारतीय का मिला शव
ब्रिटेन में बीते हफ्ते से लापता भारतीय छात्र का शव बरामद किया गया है. भारतीय छात्र गुरशमन सिंह भाटिया का शव पूर्वी लंदन के केनरी वार्फ इलाके से बरामद हुआ है. गुरशमन 14 दिसंबर से लापता था.
2. नवाज शरीफ बोले- पड़ोसी चांद पर पहुंच गया
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष नवाज शरीफ ने एक बार फिर भारत की जमकर तारीफ की है. बुधवार को पार्टी कैडर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि भारत चांद पर पहुंच गया है लेकिन पाकिस्तान अभी भी जमीन से ऊपर नहीं उठ पाया है.
3. चेक रिपब्लिक में मास शूटिंग, हमलावर की भी मौत
चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग में गुरुवार को एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है. इस घटना में हमलावर समेत 11 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.
4. पाकिस्तान में 9 आतंकी गिरफ्तार, 2 मास्टरमाइंड थे
पाकिस्तान में बीते हफ्ते खैबर पख्तूनख्वाह में हुए आतंकी हमले के मामले में पुलिस ने 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकियों में दो मास्टरमाइंड भी शामिल हैं. इस हमले में पाकिस्तान के 23 सैनिकों की मौत हो गई थी.
5. बांग्लादेशः मुख्य विपक्षी पार्टी ने आम चुनाव का बहिष्कार किया
बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने जनवरी में होने वाले आम चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है. पार्टी ने भी इस चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. उसने वोटर्स से चुनाव में वोट न डालने की अपील भी की है.
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. नोएडा में भी कोरोना की एंट्री, नेपाल से लौटा था मरीज
दिल्ली-NCR में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. कोरोना की नोएडा में भी एंट्री हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीज नेपाल से लौटा था. वह नोएडा के सेक्टर-36 का रहने वाला है. 44 साल का मरीज दिल्ली से सटे गुरुग्राम की एमएनसी में काम करता है. स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए भेज दिए हैं.
2. संसद सिक्योरिटी ब्रीच के चारों आरोपी की कस्टडी बढ़ी
दिल्ली की एक अदालत ने संसद कांड को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी. अब वे चारों संदिग्ध अगले गुरुवार यानी 5 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रहेंगे. विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने कोर्ट में पेश किए गए पुलिस के एक आवेदन पर आरोपी मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे और नीलम देवी की हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ा दी है.
3. क्रिमिनल लॉ बदलने वाले तीनों बिल राज्यसभा से पास
आजादी से भी 90 साल पहले बने तीन कानून अब बदल जाएंगे. क्रिमिनल लॉ को बदलने वाले तीनों बिल राज्यसभा से भी पास हो गए. ये बिल बुधवार को लोकसभा से पास हुए थे. ये बिल इंडियन पीनल कोड (आईपीसी), कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर (सीआरपीसी) और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह लेंगे.
4. अयोध्या के होटलों की प्री-बुकिंग हो सकती है कैंसिल
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को पहले से होटल और धर्मशालाओं में हुई बुकिंग कैंसिल हो सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के बाद निर्देश दिए. 22 जनवरी को लोगों ने अयोध्या में पहले से बड़ी संख्या में होटल की बुकिंग करवाई है. VVIP सुरक्षा को देखते हुए ये बुकिंग कैन्सल हो सकती है.
5. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमला, 4 जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन जवान घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने सेना की 2 गाड़ियों पर हमला कर दिया. आतंकी घात लगाकर बैठे हुए थे. भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना के वाहनों पर अटैक कर दिया.
aajtak.in