कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुई वारदात के बाद बंगाल में सियासी टकराव तेज हो गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बीजेपी नेता सुकांता मजुमदार ने कहा कि "लॉ एंड ऑर्डर हाइक आपको दिखाई दे रहा है. मुझे तो कहीं भी दिखाई नहीं देता." इस घटना को लेकर बीजेपी ममता सरकार पर लगातार हमला कर रही है और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है.