मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के बागी विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद के नाम पर नई मस्जिद के शिलान्यास का ऐलान किया, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया. कबीर अपनी बात पर अड़े हुए हैं और उन्होंने मस्जिद के विरोध करने वालों को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि यदि कोई उनका सिर काटना चाहता है तो वह शिलान्यास समारोह के दौरान आ सकता है.