भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला रविवार को होगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली भिड़ंत है. कोलकाता के लोगों की इस मैच पर मिली-जुली राय है. कुछ का मानना है कि खेल और राजनीति अलग रहें, जबकि अन्य इसे व्यावसायिक मानते हैं. एक व्यक्ति ने कहा, "खेल, संगीत, कल्चर, अभिनय ये सब के बीच राजनीति नहीं आनी चाहिए."