इधर बंगाल में SIR की हुई शुरुआत, उधर बांग्लादेश बॉर्डर पर लग गया भारी जमावड़ा

पश्चिम बंगाल सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों का भारी जमावड़ा लग गया है. सोमवार सुबह स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के हकीमपुर चेकपोस्ट पर सैकड़ों लोग बांग्लादेश लौटने की कोशिश करते देखे गए. बताया जा रहा है कि लोगों में अफवाह फैल गई है कि अवैध रूप से रह रहे लोग राज्य-स्तरीय पहचान पंजी (SIR) शुरू हो गया है और इसी से डर कर ये लोग अपने वतन लौट रहे हैं.

Advertisement
SIR के डर से अपने वतन लौट रहे हैं लोग. (Photo: ITG) SIR के डर से अपने वतन लौट रहे हैं लोग. (Photo: ITG)

तपस सेनगुप्ता

  • कोलकाता,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

पश्चिम बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होते ही भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों का झुंड अब वापस बांग्लादेश भाग रहे हैं. स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के हकीमपुर चेकपोस्ट पर सतखीरा और खुलना जिले के सैकड़ों घुसपैठिए भारी-भरकम सामान लिए बांग्लादेश वापस लौटने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

लोगों में अफवाह फैल गई कि कई राज्यों में नागरिकता सत्यापन अभियान (State-level Identity Register या इसी तरह की कोई प्रक्रिया) शुरू हो गई है, जिसके डर से अवैध रूप से भारत में बसे बांग्लादेशी अपने वतन लौट रहे हैं. इसके बाद से ही स्थानीय चेकपोस्ट पर पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश की ओर जाने वाले लोगों की संख्या में तेजी आई है.

Advertisement

वहीं, सोमवार सुबह अचानक ये संख्या काफी बढ़ गई. भीड़ में शामिल सैकड़ों व्यक्तियों को अस्थायी शरण के नीचे बड़े सामान के बैग के साथ इंतजार करते देखा गया.

हालांकि, स्थानीय पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इलाके में किसी भी आधिकारिक नागरिकता सत्यापन ड्राइव के शुरू होने की पुष्टि नहीं की है. इसके बावजूद भीड़ में शामिल लोग घबराए हुए दिखे और घर लौटने की बात कह रहे थे.

प्रवासी मजदूर के रूप कर रहे थे काम

इन लोगों ने बताया कि वे भारत के विभिन्न राज्यों में प्रवासी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे. वे रिक्शा चालक, निर्माण श्रमिक और भट्ठे में काम करने वाले मजदूर थे. अधिकांश लोग बांग्लादेश के सतखिरा और खुलना जिलों के निवासी थे. उनमें से कई ने यह भी स्वीकार किया कि वे वर्षों पहले अवैध तरीके से भारत में घुसे थे और यहां के झुग्गियों और कस्बों में अपने परिवारों के साथ रह रहे थे.

Advertisement

बॉर्डर पर भारी जमावड़ा

सतखीरा ज़िले के निवासी अब्दुल सरकार ने कहा, 'हम कोलकाता में रह रहे थे. हमने रोजमर्रा की गतिविधियों के लिए भारत के दस्तावेज हासिल कर लिए थे, लेकिन अब मैं अपने परिवार के साथ अपने गृहनगर सतखीरा वापस जा रहा हूं.'

एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि वे कुछ साल पहले अवैध तरीके से भारत आए थे और परिवारों के साथ मजदूरी कर रहे थे. अब वे विभिन्न राज्यों में सत्यापन ड्राइव शुरू होने की खबरों के कारण घर लौट रहे हैं.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि रविवार रात से ही अवैध बांग्लादेशी- पुरुष, महिलाएं और बच्चे-सीमा के पास इकट्ठा हो रहे थे. सोमवार सुबह तक लगभग 300 बांग्लादेशी नागरिक वापस जाने के इंतजार में देखे गए हैं, जिससे स्थानीय क्षेत्र में भी तनाव का माहौल है.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठ और अवैध प्रवास लंबे वक्त से संवेदनशील मुद्दा रहा है. इस घटना ने एक बार फिर सीमा सुरक्षा और अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है. बीएसएफ ने पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और वापस जाने वालों की पहचान जांचने के बाद ही उन्हें पार जाने दिया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement