कोलकाता गैंगरेप केस: वकालत नहीं कर पाएगा आरोपी मनोजीत मिश्रा, बार काउंसिल ने रद्द किया लाइसेंस

पश्चिम बंगाल बार काउंसिल ने गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा को अपनी सदस्यता से निष्कासित करने और अपने सदस्यों की सूची से उसका नाम हटाने का फैसला किया. गैंगरेप के इस मामले ने पूरे राज्य में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है.

Advertisement
गैंगरेप का आरोपी मनोजीत मिश्रा गैंगरेप का आरोपी मनोजीत मिश्रा

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • कोलकाता,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

कोलकाता के कसबा गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी वकील मनोजीत मिश्रा के खिलाफ पश्चिम बंगाल बार काउंसिल ने कड़ा रुख अपनाते हुए उसका वकालत करने का लाइसेंस रद्द कर दिया है. अब मिश्रा राज्य के किसी भी कोर्ट में वकालत नहीं कर पाएगा.पश्चिम बंगाल बार काउंसिल का यह फैसला शिकायत के 7 दिन बाद आया है.

यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ कथित गैंगरेप मामले में मिश्रा का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया. उसके खिलाफ पहले से कई शिकायतें दर्ज होने के बावजूद वह अलीपुर कोर्ट में वकालत कर रहा था.

Advertisement

बार काउंसिल की बुधवार को हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया और इसे सेंट्रल बार काउंसिल को भी भेजा जा रहा है, ताकि मिश्रा का नाम वकीलों की सूची से हटाया जा सके. इस कदम से मिश्रा पर राज्य की किसी भी अदालत में मुवक्किलों का प्रतिनिधित्व करने पर रोक लग गई है.

यह भी पढ़ें: लॉ कॉलेज की एक और छात्रा ने मनोजीत मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप, दो साल पहले बनाया था शिकार

राजनीतिक लिंक और कॉलेज से निष्कासन
बताया गया है कि मनोजीत मिश्रा तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) से भी जुड़ा हुआ था. इस प्रकरण के सामने आने के बाद साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज ने भी उसे कॉलेज के अस्थायी पद से निष्कासित कर दिया है. कॉलेज प्रशासन ने दोनों छात्र आरोपियों को भी निष्कासित कर दिया है.

Advertisement

जांच तेज, चार गिरफ्तार
इस जघन्य कांड के बाद कोलकाता पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) जांच में जुटी है, जिसमें खुफिया विभाग की भी मदद ली जा रही है. अब तक चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें मिश्रा भी शामिल है. 
यह भी पढ़ें: 'रेपिस्ट को मिले फांसी की सजा...', कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा की पुरानी फेसबुक पोस्ट वायरल

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement