लॉ कॉलेज की एक और छात्रा ने मनोजीत मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप, दो साल पहले बनाया था शिकार

आजतक से बात करते हुए पीड़िता ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) के नेता मनोजीत मिश्रा ने एक कॉलेज ट्रिप के दौरान उसके साथ दुव्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी. छात्रा का यह भी दावा है कि करीब 15 छात्राएं उसकी विकृत मानसिकता का शिकार बन चुकी हैं.

Advertisement
कोलकाता गैंगरेप का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा कोलकाता गैंगरेप का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा

राजेश साहा

  • कोलकाता,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक महिला छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना से पश्चिम बंगाल में उबाल है. घटना के कुछ ही दिनों बाद, अब कॉलेज की एक और छात्रा ने इस मामले के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा पर दो साल पहले यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है.

आजतक से बात करते हुए पीड़िता ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) के नेता मनोजीत मिश्रा ने एक कॉलेज ट्रिप के दौरान उसके साथ दुव्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी. छात्रा का यह भी दावा है कि करीब 15 छात्राएं उसकी विकृत मानसिकता का शिकार बन चुकी हैं.

Advertisement

परिवार को जान से मारने की धमकी

जब पीड़िता से पूछा गया कि उसने उस समय शिकायत क्यों नहीं की, तो उसने कहा कि मनोजीत मिश्रा ने उसके माता-पिता और बहन को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी वजह से वह पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.

छात्रा ने यह भी कहा कि मनोजीत मिश्रा के बड़े राजनीतिक संपर्क और प्रभाव के कारण वह शिकायत दर्ज नहीं करवा सकी. उसने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक और कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष अशोक कुमार देब ने उसको राजनीतिक संरक्षण दिया हुआ था.

पहले भी दर्ज कराई जा चुकी हैं कई शिकायतें

छात्रा ने बताया कि मनोजीत मिश्रा के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें की गई थीं, लेकिन पुलिस ने उसकी राजनीतिक पहुंच के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. बता दें कि 28 जून को, मनोजीत मिश्रा को दो अन्य छात्रों के साथ एक महिला छात्रा से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पीड़िता ने एक दिन पहले ही पुलिस में मामला दर्ज कराया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement