बंगाल में BJP सांसद-विधायक पर हमला, लहूलुहान हुए, भीड़ ने गाड़ियां भी तोड़ीं

बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए बंगाल के नागराकाटा पहुंचे बीजेपी सांसद और विधायक पर स्थानीय लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया. हमले में घायल दोनों नेताओं को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया है.

Advertisement
बंगाल के नागराकाटा में बीजेपी MLA और संसद पर हमला. (photo: ITG) बंगाल के नागराकाटा में बीजेपी MLA और संसद पर हमला. (photo: ITG)

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 06 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

उत्तर बंगाल के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए पहुंचे बीजेपी विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. हमले में बुरी तरह जख्मी बीजेपी नेताओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, बीजेपी नेताओं ने इस हमले को सत्तारूढ़ टीएमसी की साजिश बताया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, भीड़ द्वारा किए हमले में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष पर हमला कर दिया. इसके बाद सांसद और विधायक वहां से निकलने लगते तो भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया है, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई.

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों द्वारा फेंके गए पत्थरों की चपेट में आने से सांसद खगेन मुर्मू के सिर में गंभीर चोटें आईं और शंकर घोष मुंह पर चोटें आई हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया है.

आरोप-प्रत्यारोप तेज

इस घटना के बाद सत्ता और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. बीजेपी ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर लगाया है, जबकि स्थानीय लोग आपदा के बाद हुई देरी या राहत की कमी से नाराज बताए जा रहे हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

बता दें कि बीते दिनों भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित उत्तर बंगाल में कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद से नागराकाटा समेत कई इलाकों में राहत और बचाव कार्य के दौरान कई बार तनावपूर्ण स्थिति नजर आई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement