पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में बोलेरो (SUV) और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह हादसा नेशनल हाईवे-18 पर बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ.
पुलिस के मुताबिक, बोलेरो में सवार सभी 9 लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. वे पुरुलिया जिले के बाराबाजार थाना अंतर्गत आदाबना गांव से झारखंड के निमदिह थाना क्षेत्र के तिलैतांड जा रहे थे. इसी दौरान बोलेरो और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पूरी तरह चकनाचूर हो गई.
यह भी पढ़ें: UP: कौशांबी में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने से कार डंपर से टकराई, चार लोगों की मौत
आनन-फानन में स्थानीय लोगों और आपातकालीन सेवाओं की मदद से घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. मगर, डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. बलरामपुर थाना प्रभारी सौम्यदीप मलिक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
शुभेंदु अधिकारी का CM ममता पर हमला
इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने हाल ही में हुए हावड़ा जिले के बगनान में एक बस और ट्रक की टक्कर का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में लगातार हो रहे हादसे यह साबित करते हैं कि ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा मानकों में भारी गिरावट आई है.
शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि वह देश की हवाई सुरक्षा पर लगातार बयान दे रही हैं. मगर, उन्हें राज्य की सड़क सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए. कमजोर सड़क ढांचा, लचर ट्रैफिक व्यवस्था और नियमों के कमजोर पालन के कारण हर दिन बेशकीमती जानें जा रही हैं. उन्होंने राज्य सरकार से सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग की है.
aajtak.in