UP: कौशांबी में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने से कार डंपर से टकराई, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में नेशनल हाईवे-2 पर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. प्रयागराज से फतेहपुर जा रही आल्टो कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ रॉन्ग साइड पहुंचा और डंपर से टकरा गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
हादसे के बाद कार के उड़े परखच्चे हादसे के बाद कार के उड़े परखच्चे

aajtak.in

  • कौशांबी,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में नेशनल हाईवे-2 पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे पांच लोगों की आल्टो कार का टायर अचानक फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड में चली गई और सामने से आ रहे डंपर से भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

Advertisement

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कासिया ककोढ़ा गांव के पास की है. हादसे में जान गंवाने वालों में सुदामापुर मांडा गांव निवासी आदित्य कुमार भी शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टायर फटने के बाद कार ने संतुलन खो दिया और डिवाइडर तोड़कर गलत दिशा में चली गई. उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा डंपर के नीचे पूरी तरह दब गया.

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

घटना की सूचना पर कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. क्षेत्राधिकारी सतेंद्र तिवारी ने बताया कि कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ.  इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement