पाकिस्तान से वापस लौटकर अपने गांव पहुंचे BSF जवान पीके शॉ, हावड़ा से रिसड़ा तक हुआ भव्य स्वागत

जैसे ही वह हावड़ा स्टेशन पर उतरे तो भावुक हो उठे. उन्होंने कहा, "मैं अपने भारत लौट आया, आप सभी का धन्यवाद." इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई. पीके शॉ की वापसी को लेकर पूरे इलाके में जश्न का माहौल है.

Advertisement
घर पहुंचने पर पीके शॉ का भव्य स्वागत किया गया घर पहुंचने पर पीके शॉ का भव्य स्वागत किया गया

राजेश साहा

  • कोलकाता,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

20 दिनों तक पाकिस्तान के कब्जे में रहे बीएसएफ (BSF) के जवान पीके शॉ वतन वापसी के बाद शुक्रवार को आखिरकार अपने पश्चिम बंगाल स्थित गांव पहुंच गए हैं. पीके शॉ हुगली जिले के रिसड़ा से ताल्लुक रखते हैं. स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.

उनके स्वागत का वीडियो भी सामने आया है जिसमें बैंड बाजे के साथ माला डालकर उनका स्वागत किया गया. उनके लिए फूलों से सजी खुली जिप्सी तैयार की गई थी. शॉ परिवार ने भी उनके स्वागत के लिए खास इंतजाम किए थे.

Advertisement

हुआ भव्य स्वागत
जैसे ही वह हावड़ा स्टेशन पर उतरे तो भावुक हो उठे. उन्होंने कहा, "मैं अपने भारत लौट आया, आप सभी का धन्यवाद." इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई. पीके शॉ की वापसी को लेकर पूरे इलाके में जश्न का माहौल है.

हावड़ा से रिसड़ा तक रास्ते में स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया. तिरंगा लहराते हुए और ढोल-नगाड़ों के साथ उन्हें घर तक ले जाया गया.

यह भी पढ़ें: कहां हैं भारत के 54 लापता सैनिक? BSF जवान की वापसी से समझिये कितना बदल गया है भारत

उनकी वापसी पर न सिर्फ आम लोग, बल्कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी रिसड़ा पहुंचे. वे जवान के परिवार से मिल रहे हैं और उनकी बहादुरी को सलाम कर रहे हैं. 

गलती से चले गए सीमा पार
 पीके शॉ, गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान पहुंच गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वे पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे. भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. पाकिस्तान ने भी जवाबी हमले किए, जिससे तनाव बढ़ गया. ऐसे में शॉ के परिवार की चिंता और भी बढ़ गई थी. 

Advertisement

इसके बाद उनको रिहा करवाने को लेकर भारत और पाक दोनों के सैन्य अफसरों के बीच लगातार बातचीत हुई और अनंत 14 मई को उन्हें रिहा कर दिया गया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने अटारी वाघा सीमा के रास्ते बीएसएफ कॉन्स्टेबल को वापस भेजा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement