पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसे हालात बन गए. हादसे में 6 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. हालांकि रेलवे सिर्फ 3 यात्रियों के घायल होने का दावा कर रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये हादसा तब हुआ जब प्लेटफॉर्म 4, 6 और 7 पर लगभग एक ही समय में तीन ट्रेनें खड़ी थीं. ट्रेन पकड़ने की जल्दबाज़ी में यात्री प्लेटफॉर्म 4 और 6 को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज की ओर दौड़े.
संकरी सीढ़ियों पर अचानक भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इसी दौरान कई यात्री गिर गए और भीड़ में दबकर घायल हो गए. घटना के बाद स्टेशन परिसर में डर और हड़कंप फैल गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ओवरब्रिज यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है.
इस हादसे पर ईस्टर्न रेलवे का बयान सामने आया है. रेलवे ने कहा कि रविवार शाम को बर्धमान स्टेशन के फुटओवर ब्रिज से प्लेटफार्म 4 की ओर जा रही एक महिला फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर संतुलन खो बैठी और गिर गई. महिला के गिरने के बाद, उनके आसपास खड़े कुछ यात्रियों का भी संतुलन बिगड़ गया और वे भी गिर पड़े.
प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत उनका इलाज किया. घटनास्थल पर रेलवे के डॉक्टर भी मौजूद थे. घायल 3 लोगों को इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. रेलवे ने कहा कि स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई और भीड़ सामान्य थी. घायल हुए 3 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
aajtak.in