संभल की धरती हर दिन नए-नए राज उगल रही है. रविवार को चंदौसी में निकली रानी की बावड़ी के रहस्य भी बेहद हैरान कर रहे हैं. इस बावड़ी की लगातार खुदाई की जा रही है. इस बीच बावड़ी में एक और प्राचीन गलियारा निकला है. खुदई में अब तक प्रशासन की टीम को सात फीट तक गहरी खुदाई कर चुकी है. जिसमें पांच गलियारे मिल चुके हैं.