सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिक्रिया आई है. संघ ने कहा कि कुछ लोग हिन्दू समुदाय को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं. संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने इस एकता को समाजकल्याण के लिए अहम बताया और इसे व्यवहारिक जीवन में अपनाने की अपील की है. संघ की इस टिप्पणी का उद्देश्य हिन्दू एकता को बढ़ावा देना है.